![Tunisha Sharma Suicide Case: 'दुनिया ने आपके साथ अच्छा नहीं किया', तुनिशा की मौत से टूटा रीम शेख का दिल, क्यों मांगी माफी?](https://akm-img-a-in.tosshub.com/aajtak/images/story/202212/reem-sixteen_nine.png)
Tunisha Sharma Suicide Case: 'दुनिया ने आपके साथ अच्छा नहीं किया', तुनिशा की मौत से टूटा रीम शेख का दिल, क्यों मांगी माफी?
AajTak
तुनिशा शर्मा की सुसाइड की खबर ने टीवी एक्ट्रेस रीम शेख का दिल तोड़ दिया है. रीम तुनिशा की खास दोस्त थीं और उनके साथ स्पेशल बॉन्ड शेयर करती थीं. अब तुनिशा की याद में रीम ने एक इमोशनल पोस्ट शेयर की है. रीम ने तुनिशा संग तीन थ्रोबैक फन फोटोज शेयर की हैं.
Tunisha Sharma Suicide Case: तुनिशा शर्मा की मौत की खबर से टीवी इंडस्ट्री गम में डूबी हुई है. हर किसी का दिल भारी है और आंखें नम हैं. तुनिशा की फैमिली और करीबी दोस्त तो इस बात पर यकीन ही नहीं कर पा रहे हैं कि एक्ट्रेस ने आत्महत्या करके इस दुनिया को अलविदा कह दिया है. तुनिशा शर्मा की याद में अब उनकी खास दोस्त और टीवी एक्ट्रेस रीम शेख ने इमोशनल पोस्ट लिखी है.
रीम शेख ने तुनिशा से मांगी माफी
तुनिशा शर्मा की सुसाइड की खबर ने टीवी एक्ट्रेस रीम शेख का दिल तोड़ दिया है. रीम तुनिशा की खास दोस्त थीं और उनके साथ स्पेशल बॉन्ड शेयर करती थीं. अब तुनिशा की याद में रीम ने एक इमोशनल पोस्ट शेयर की है. रीम ने तुनिशा संग तीन थ्रोबैक फन फोटोज शेयर की हैं, जिसमें दोनों मस्ती के मूड में नजर आ रही हैं. दोनों का बॉन्ड देखने लायक है.
रीम ने अपनी पोस्ट में लिखा- मुझे पता है कि दुनिया ने आपके साथ सही नहीं किया... मुझे माफ़ कर दें. मुझे उम्मीद है कि अब आपकी आत्मा को शांति मिलेगी.
रीम की पोस्ट से साफ जाहिर है तुनिशा की मौत का उन्हें कितना गहरा सदमा लगा है. रीम की पोस्ट पर फैंस भी अपना दुख जाहिर कर रहे हैं और इस मुश्किल घड़ी में उन्हें स्ट्रॉन्ग रहने की सलाह दे रहे हैं.
तुनिशा ने क्यों किया सुसाइड?