![Tunisha sharma Death: 'इस डर से निकलना मुश्किल', तुनिशा के दर्द पर बोले अलीबाबा कोस्टार - सब हाल पूछते हैं कोई दर्द नहीं बताता](https://akm-img-a-in.tosshub.com/aajtak/images/story/202212/tunisha_sharma_2-sixteen_nine.jpg)
Tunisha sharma Death: 'इस डर से निकलना मुश्किल', तुनिशा के दर्द पर बोले अलीबाबा कोस्टार - सब हाल पूछते हैं कोई दर्द नहीं बताता
AajTak
अलीबाबा: दास्तां-ए-काबुल में सीरियल में लीड कैरेक्टर शहजादी मरियम बनी तुनिशा की मौत की खबर को अभी तक उनके साथ कलाकार एक्सेप्ट नहीं कर पाए हैं. खुशबू राजेंद्र और आयुष श्रीवास्तव को अब भी लगता है कि उन्हें कुछ नहीं हुआ है, जैसे वो कभी भी वापस आ जाएगी. तुनिशा मामले में पुलिस ने को-एक्टर शीजान खान को गिरफ्तार किया है.
चहकती...खिलखिलाती तुनिशा शर्मा अब इस दुनिया को अलविदा कह चुकी हैं. उनकी मौत से हर कोई सदमे में है. 20 साल की तुनिशा ने अपने शो के सेट पर फांसी लगाकर जान दे दी. उनके कोस्टार्स के लिए ये किसी शॉक से कम नहीं है. हर कोई जानकर हैरान है कि आखिर ये हुआ कैसे? अलीबाबा: दास्तां-ए-काबुल में सीरियल में लीड कैरेक्टर शहजादी मरियम बनी तुनिशा की मौत की खबर को अभी तक उनके साथ कलाकार एक्सेप्ट नहीं कर पाए हैं. खुशबू राजेंद्र और आयुष श्रीवास्तव को लगता है कि उन्हें कुछ नहीं हुआ है, जैसे वो वापस आ जाएंगी.
फातिमा का मरियम पर अटूट विश्वास अलीबाबा में फातिमा का रोल निभाने वाली खुशबू राजेंद्र ने बताया कि उन्हें विश्वास ही नहीं हुआ. उन्हें लगा कि तुनिशा ने एक फेल अटेम्प्ट किया है. न्यूज में अभी कहा जाएगा कि ये सब झूठ था, तुनिशा को होश आ गया है. खुशबू ने कहा- वो बहुत स्वीट थी, हेयर ड्रेसर हो या कोई भी सेट पर काम करने वाला हो. हेल्पफुल नेचर था. किसी के पास मग नहीं तो लाकर दे देती थी, किसी को कहीं जाना हो तो कार दे देती थी.
खुशबू ने बताया कि वो तुनिशा की मां से मिलने जानी वाली हैं. क्योंकि उनके घर में एक बूढ़े नानाजी हैं बस. तुनिशा के अचानक उठाए इस कदम से वो भी डर गई थीं. खुशबू ने कहा- किसको आदत होती है ऐसी, इस डर से निकलना मुश्किल होता है. सुनकर तो ऐसा लगा कि क्यों ही आर्टिकल डाल रहे हो, अभी उठ जाएगी वो. लगा ये एक फेल अटेम्प्ट है. वो उठेगी तो तकलीफ होगी कि ये क्या छाप दिया. कभी-कभी क्या होता है कि हम किसी की तकलीफ नहीं समझ सकते. हो सकता है कि वो बहुत तकलीफ में हो. हम सब सेट पर एक दूसरे से पूछते जरूर हैं कि कैसे हो, लेकिन कोई असलियत नहीं बताता. क्योंकि फिर पीठ पीछे बातें होने लगती हैं. शीजान से अफेयर की खबरों पर खुशबू ने कहा कि मैं शो छोड़ चुकी थी, मेरा ट्रेक था ही नहीं अभी तो मैं ज्यादा कुछ कह नहीं सकती. लेकिन हां बातचीत तो अच्छी थी, उनके बीच.
तुनिशा की मौत से लगा शॉक आयुष श्रीवास्तव सीरियल में खुसरो का रोल निभा रहे हैं. तुनिशा की मौत से सदमे में आए आयुष ने कहा कि समझ पाना मुश्किल है कि ऐसा क्यों हुआ. आयुष ने कहा कि- मैं खुद डेंगू से सफर कर रहा था, एक हफ्ते से सेट पर नहीं गया था. तो मैं वहां पर क्या हुआ क्या नहीं, ये नहीं कह सकता. लेकिन मैं तुनिशा को इश्क सुभानअल्लाह से जानता हूं तो मेरी अच्छी बॉन्डिंग थी. वो बहुत हार्ड वर्किंग थी. ये खबर दिल तोड़ देने वाला है. मैं कुछ कहने के स्टेट में नहीं हूं. शॉकिंग है ये. मैं तुनिशा की मां से बात करने की कोशिश में हूं, लेकिन बात हो नहीं पा रही है.
तुनिशा शर्मा के सुसाइड मामले में पुलिस ने शीजान खान को गिरफ्तार किया है. उन्हें 4 दिन की पुलिस कस्टडी में भेजा गया है. तुनिशा की मां ने आरोप लगाए थे कि शीजान ने ही बेटी को आत्महत्या के लिए उकसाया था. कुछ दिन पहले दोनों का ब्रेकअप हुआ था, जिस से तुनिशा के लिए उबर पाना मुश्किल हो गया था. वो तनाव में चली गई थीं.