TMKOC: अकेले नहीं रहेंगे पोपटलाल, आ रही हैं Mrs Popatlal, श्याम पाठक ने न्यू एंट्री पर किया रिएक्ट
AajTak
'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' आजकल सुर्खियों में आया हुआ है. मिसेस पोपटलाल की भी सो में एंट्री होने वाली है. ऐसे में पोपटलाल उर्फ श्याम पाठक अपने रोल को शो में आगे बढ़ते देखने को लेकर काफी उत्साहित हैं. मिसेस पोपटलाल की एंट्री पर श्याम पाठक ने रिएक्ट करते हुए कहा कि अब शो में पोपटलाल अकेला महसूस नहीं करेगा.
टीवी के पॉपुलर सिटकॉम 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' के प्रोड्यूसर्स ने हाल ही के एपिसोड में नए तारक मेहता उर्फ सचिन श्रॉफ का परिचय दिया था. हालांकि, फैन्स अपने पुराने तारक मेहता यानी शैलेश लोढ़ा को ही शो में देखना मिस कर रहे हैं. अब शो के मेकर्स ने मिसेस पोपटलाल के आने की घोषणा की है. इस बात को तो खुद पोपटलाल उर्फ श्याम पाठक ने भी कन्फर्म किया है. फैनस भी काफी समय से मिसेस पोपटलाल के शो में आने का इंतजार कर रहे थे. अब उनकी यह ख्वाहिश पूरी होने वाली है.
श्याम पाठक ने यूं किया रिएक्ट शो में श्याम पाठक, पोपटलाल की भूमिका अदा करते नजर आते हैं. हाल ही में श्याम पाठक ने मिसेस पोपटलाल के आने की न्यूज मीडिया में कन्फर्म की. पोपटलाल तबसे अपनी लाइफ पार्टनर के आने का इंतजार कर रहे हैं, जबसे शो की शुरुआत हुई है. अब ऐसा लगता है मानों 14 साल बाद पोपटलाल की ख्वाहिश पूरी हो रही है. सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें पोपटलाल उर्फ श्याम पाठक मिसेस पोपटलाल के शो में आने पर रिएक्शन दे रहे हैं.
श्याम पाठक का कहना है कि मिसेस पोपटलाल जल्द ही गोकुलधाम सोसायटी में आने वाली हैं. अब पोपटलाल कभी भी अकेला महसूस नहीं करेंगे. श्याम पाठक ने कहा कि नए-नए किरदार आने वाले हैं. तो उसमें सबसे अहम जो हैं, वह हैं मिसेस पोपटलाल. यह मैं बता देता हूं आप लोगों को. और हमारा पुरुष मंडल जो है कुछ दिनों से थोड़ा सा अब्दुल शॉप पर, जहां खाकर हम लोग मिलते थ रोज रात को तो थोड़ा अकेला महसूस करते थे. तो अब हमारे मेहता साहब कम से कम वापस लौट आए हैं तो बड़े मजे करेंगे और अच्छा और पॉजिटिव फीलिंग के साथ आपको हंसाते रहेंगे.
श्याम पाठक ने आगे कहा कि जैसे हम आपको हंसाते थे, बिल्कुल उसी तरह एंटरटेन करेंगे और कहानी को आगे बढ़ाएंगे. शो में अब पोपटलाल अकेला नजर नहीं आएगा. बता दें कि कुछ दिनों पहले ही सचिन श्रॉफ बतौर तारक मेहता नजर आने शुरू हुए हैं.
शो में अपनी एंट्री को लेकर सचिन श्रॉफ ने कहा था कि 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' इंडिया का सबसे ज्यादा पसंद किए जाने वाला आयकॉनिक शो है और मैं इस किरदार को मुझे देने के लिए शो के क्रिएटर असित कुमार मोदी का शुक्रिया अदा करता हूं. नीला फिल्म प्रोडक्शन्स को भी मैं धन्यवाद करना चाहता हूं. शो की पूरी स्टार कास्ट काफी वेलकमिंग रही. असित जी के साथ और पूरी टीम, क्रू मेंबर्स के साथ काम करना मेरे लिए अच्छा अनुभव रहा. मैं तारक मेहता के किरदार संग इंसाफ करने की पूरी कोशिश करूंगा.