TMC लीडर का दावा, कश्मीर फाइल्स को बिना कट के किया रिलीज, Vivek Agnihotri बोले- फेक न्यूज फैलाना बंद करो
AajTak
साकेत गोखले ने दावा किया है कि फिल्म द कश्मीर फाइल्स को सेंसर बोर्ड ने बिना एक भी कट लगाए सर्टिफिकेट दे दिया था. इसके साथ गोखले ने फिल्म की सेंसर बोर्ड फाइल्स की डिटेल्स को भी शेयर किया है. डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री ने अपने नए ट्वीट में इस बात को गलत करार दिया है.
डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री (Vivek Agnihotri) की फिल्म द कश्मीर फाइल्स (The Kashmir Files) बॉक्स ऑफिस पर धूम मचा रही है. साथ ही फिल्म को लेकर विवाद भी चल ही रहा है. अब तृणमूल कांग्रेस के प्रवक्ता साकेत गोखले (Saket Gokhale) ने दावा किया है कि फिल्म द कश्मीर फाइल्स को सेंसर बोर्ड ने बिना एक भी कट लगाए सर्टिफिकेट दे दिया था. इसके साथ गोखले ने फिल्म की सेंसर बोर्ड फाइल्स की डिटेल्स को भी शेयर किया. गोखले के दावों को डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री ने अपने ट्वीट में झुठला दिया है.
गोखले ने किया बड़ा दावा
साकेत गोखले ने लिखा, 'सेंसर बोर्ड/सीबीएफसी फाइल्स को देखते हुए एक चीज समझ आई, द कश्मीर फाइल्स फिल्म को बिना एक भी कट लगाए सेंसर सर्टिफिकेट दे दिया गया है. यह अभूतपूर्व है. लेकिन खास बात ये है कि विवेक अग्निहोत्री जिन्होंने इस फिल्म को बनाया है, वो भी CBFC बोर्ड का हिस्सा हैं.'
अगले ट्वीट में गोखले ने लिखा, 'यह भी जोड़ लीजिए कि कई बीजेपी राज्यों में इस फिल्म को टैक्स फ्री कर दिया गया है. कई राज्यों में सरकारी कर्मचारियों को फिल्म देखने के लिए छुट्टी भी दी जा रही है. यह फिल्म एक प्रोपगंडा है.'
The Kashmir Files: 'पिता को टुकड़ों में काट बोरे में भर दिया', Pallavi Joshi ने सुनाई पीड़िता की दास्तां
विवेक ने दिया जवाब
साहित्य के महाकुंभ 'साहित्य आजतक 2024' के दूसरे दिन मंच पर मौजूदगी रही मशहूर गायक जुस्त की. जहां उन्होंने 'मेरे घर आया एक चोर' सत्र में 'कल रात आया मेरे घर एक चोर...' जैसे हिट गानों की प्रस्तुति दी और की ढेर सारी बातें. बता दें कि ये 'साहित्य आजतक' का सातवां संस्करण है. और दिल्ली के ध्यान चंद स्टेडियम में आयोजित है.