![TKSS: तापसी पन्नू के बिजी शेड्यूल का कपिल शर्मा ने उड़ाया मजाक, बोले 'पैसे गिनने का भी टाइम नहीं है'](https://akm-img-a-in.tosshub.com/aajtak/images/story/202201/tapsi-sixteen_nine.jpg)
TKSS: तापसी पन्नू के बिजी शेड्यूल का कपिल शर्मा ने उड़ाया मजाक, बोले 'पैसे गिनने का भी टाइम नहीं है'
AajTak
कपिल तापसी से सवाल पूछते हैं कि अगर तापसी रियल लाइफ में कभी ऐसी परिस्थिति में फंस जाए तब वे किसे कॉल करेंगी. इसपर तापसी ने कहा 'मैं अपने पापा को कॉल करूंगी क्योंकि मेरे पास 50 लाख हैं कि नहीं पूछने के लिए उन्हें फोन करना पड़ेगा.' एक्ट्रेस की यह बात सुन सभी हंस पड़ते हैं.
तापसी पन्नू एक के बाद एक लगातार फिल्में किए जा रही हैं. इन दिनों वे अपनी अपकमिंग फिल्म लूप लपेटा के प्रमोशन में बिजी हैं. इसी सिलसिले में तापसी द कपिल शर्मा शो में पहुंचीं, जहां कपिल शर्मा संग उन्होंने खूब मस्ती मजाक किया. शो का एक प्रोमो सामने आया है जिसमें कपिल, तापसी की टांग खिंचाई करते नजर आए. उन्होंने तापसी के बिजी शेड्यूल पर जोक मारते हुए कहा कि एक्ट्रेस को अपने पैसे गिनने की भी फुर्सत नहीं है.
More Related News