TKSS: अक्षय कुमार ने कपिल शर्मा को क्यों कहा सीरियल किलर? शोज बंद कराने का लगाया इल्जाम
AajTak
अक्षय कुमार और कपिल शर्मा एक खास बॉन्ड शेयर करते हैं. इसलिये कपिल शर्मा की ओपनिंग भी उन्होंने ही की थी. कपिल शर्मा का फर्स्ट एपिसोड तो सबने देख लिया होगा. पर अब देखिये, जो अब तक टीवी पर नहीं दिखाया गया. शो का एक वीडियो सामने आया है जिसमें अक्षय, कपिल को सीरियल किलर बता रहे हैं.
द कपिल शर्मा शो (the Kapil Sharma Show) का नया सीजन दस्तक दे चुका है. शो का आगाज अक्षय कुमार (Akshay Kumar) संग हुआ था. अक्षय कुमार कपिल शर्मा शो के पहले मेहमान बने थे, जिनकी मौजूदगी ने शो को मजेदार बना दिया. यकीन है कि कपिल शर्मा शो का ओपनिंग एपिसोड हर किसी ने देख लिया होगा. पर वो नहीं देखा होगा, जो हम बताने जा रहे हैं. असल में कपिल शर्मा शो के पहले एपिसोड की अन्सेन्सर्ड वीडियो सामने आई है. वीडियो में अक्षय कुमार, कपिल शर्मा को सीरियल किलर बताते दिख रहे हैं.
अक्षय और कपिल की नोक-झोक अक्षय कुमार और कपिल शर्मा एक खास बॉन्ड शेयर करते हैं. इसलिये कपिल शर्मा की ओपनिंग भी उन्होंने ही की थी. शो पर अक्षय अपनी फिल्म कठपुतली का प्रमोशन करने पहुंचे थे. शो की शुरुआत में ही अक्षय और कपिल के बीच मस्ती-मजाक का सिलसिला शुरू हो गया. कपिल, अक्षय की फिल्म के बारे में बात करते हुए कहते हैं कि 'पाजी कठपुतली में एक साइको सीरियल किलर को ढूंढ रहे हैं अक्षय पाजी. पर असल में आप क्या सोचते हैं कि सीरियल किलर कौन होता है?'
कपिल शर्मा का सवाल सुनकर अक्षय कुमार सोच में पड़ जाते हैं. इसके बाद कहते हैं कि 'देखिये सीरियल किलर कौन होता है.'? काफी सोचने के बाद अक्षय, कपिल की ओर इशारा करते हुए कहते हैं कि 'सबसे बड़ा सीरियल किलर यही है. तूने कितने शो बंद करवाये हैं.?' अक्षय, कपिल से कहते हैं कि 'कई सीरियल बंद करवाये हैं तूने.' इसके बाद कपिल कहते हैं कि 'सीरियल ब्रेक लेते हैं.' अक्षय फिर काउंटर करते हुए कपिल से कहते हैं कि 'ब्रेक क्यों लेता है?' अपना बचाव करते हुए कपिल शर्मा कहते हैं कि हमारी भी फैमिली है. पर खिलाड़ी कुमार रुकते नहीं हैं और कहते हैं कि 'जब शो कर रहा होता है, तो फैमिली कहां चली जाती है.'? इसके बाद कपिल बोलते हैं कि आप मुझे फंसाने आये हो. कपिल शर्मा और अक्षय कुमार की ये बातचीत आपको हंसने पर मजबूर कर देगी.
ट्रेंड हो रहा है वीडियो अक्षय और कपिल की ये हंसी-मजाक वाली बातचीत फैंस को काफी पसंद आ रही है. इसलिये कपिल शर्मा शो का अन्सेन्सर्ड वीडियो यूट्यूब पर ट्रेंड भी कर रहा है. सच कहें तो कपिल शर्मा शो का पहला एपिसोड अक्षय कुमार के जोक की वजह से मजेदार रहा. वरना बाकी एपिसोड में आपको पुराने किरदारों की कमी खलेगी.
वहीं अगर अक्षय कुमार की फिल्म कठपुतली की बात करें, तो ये फिल्म साइको सीरियल किलर पर आधारित सस्पेंस से भरपूर है. इसमें अक्षय कुमार के साथ राकुल प्रीत सिंह और सरगुन मेहता ने भी अहम रोल अदा किया है.