
Thumb Test से पता करें कहीं आप Deadly Heart Problem से पीड़ित तो नहीं, Doctors ने बताया बेहद कारगर
Zee News
एओर्टिक एन्यूरिज्म का आमतौर पर कोई लक्षण नहीं होता और इसका केवल स्क्रीनिंग के माध्यम से पता लगाया जा सकता है. जब तक व्यक्ति को इसका आभास होता है, तब तक बहुत देर हो चुकी होती है. सूजन फूले गुब्बारे जितनी बड़ी हो जाती है. इस स्थिति में आंतरिक रक्तस्राव और संभवतः मृत्यु हो सकती है.
वॉशिंगटन: एक सिंपल से थम टेस्ट (Thumb Test) से आप पता लगा सकते हैं कि आपको दिल से जुड़ी कोई गंभीर बीमारी (Deadly Heart Problem) तो नहीं है. येल यूनिवर्सिटी स्कूल ऑफ मेडिसिन (Yale University School of Medicine) के डॉक्टरों का कहना है कि ये टेस्ट बेहद कारगर है और समय पर सही जानकारी प्रदान करने में मदद करता है. इस टेस्ट के जरिए आप पता लगा सकते हैं कि कहीं आपको छिपी हुई एओर्टिक एन्यूरिज्म (महाधमनी धमनीविस्फार) की समस्या तो नहीं है. इस स्थिति में धमकी की दीवारें धीरे-धीरे कमजोर पड़ने लगती हैं. ‘द सन’ की रिपोर्ट में डॉक्टरों के हवाले से बताया गया है कि महाधमनी हमारे शरीर की सबसे बड़ी रक्त वाहिका होती है. यही हमारे दिल से रक्त लेकर शरीर के बाकी हिस्सों में पहुंचाती है. कुछ स्थितियों के कारण महाधमनी की दीवारों में गुब्बारे जैसी सूजन आ जाती है, जिससे धमकी की दीवारें कमजोर पड़ने लगती हैं, जो बेहद खतरनाक हैं. हालांकि, यदि जल्द इसका पता लग जाए तो खतरे को कम किया जा सकता है.