![The Kapil Sharma Show में फिर से गुदगुदाने आ रही 'सपना', कृष्णा अभिषेक ने दिया हिंट](https://akm-img-a-in.tosshub.com/aajtak/images/story/202301/krushna_kapil-sixteen_nine.jpg)
The Kapil Sharma Show में फिर से गुदगुदाने आ रही 'सपना', कृष्णा अभिषेक ने दिया हिंट
AajTak
अब फैन्स का इंतजार खत्म करते हुए कृष्णा ने रिवील किया है कि वह शो में वापसी करेंगे. एक इंटरव्यू के जरिए उन्होंने यह बताया है. यानी कि एक बार फिर हमें कपिल और कृष्णा के पंचेज सुनने को मिलेंगे. एक बार फिर घर के ड्रॉइंग रूम में हंसी के ठहाके सुनाई देंगे.
हम सभी को सपना की बहुत याद आ रही है. कॉमेडियन कृष्णा अभिषेक का यह किरदार एक ऐसा रहा है, जिसे कोई नहीं भूल पाया है. जब बीते साल 'द कपिल शर्मा शो' अपने नए एपिसोड्स लेकर आया तो उसमें कृष्णा अभिषेक नहीं थे. हर कोई उन्हें, उनके किरदार सपना और उनकी मासूमियत को मिस कर रहा था. उम्मीद कर रहा था कि कभी तो यह शो में वापसी करेंगे, लेकिन ऐसा नहीं हुआ.
अब फैन्स का इंतजार खत्म करते हुए कृष्णा ने रिवील किया है कि वह शो में वापसी करेंगे. एक इंटरव्यू के जरिए उन्होंने यह बताया है. यानी कि एक बार फिर हमें कपिल और कृष्णा के पंचेज सुनने को मिलेंगे. एक बार फिर घर के ड्रॉइंग रूम में हंसी के ठहाके सुनाई देंगे.
कपिल संग वापसी को तैयार कृष्णा इंडियन एक्सप्रेस संग बातचीत में कृष्णा अभिषेक ने कहा, "कपिल पाजी मेरे भाई और दोस्त की तरह हैं. मैं उनसे बहुत प्यार करता हूं. शो भी मुझे बहुत पसंद है. कपिल पाजी काफी टैलेंटेड हैं. कई सालों से वह मेरी देखरेख कर रहे हैं. कई लोग मेरे पास आते हैं और कहते हैं कि कपिल बदल गया है, उसके अंदर एटीट्यूड आ गया है, शो ज्वॉइन मत करो, लेकिन मैं आप लोगों को बता दूं कि वह काफी हार्डवर्किंग आर्टिस्ट हैं. जिस तरह से वह कॉमेडी को बनाते हैं एक स्टैंडअप ही यह कर सकता है. इसके पीछे एक टीम काम करती है, यह आसान काम नहीं है. हम कॉमेडी कई सालों से कर रहे हैं, ऐसे में कुछ नया कॉन्टेन्ट बनाना हम लोगों के लिए भी मुश्किल हो जाता है. आप खुद से यह सवाल करते हैं कि अब नया क्या? कपिल खुद और उनका शो, कुछ अलग कर रहा है. हर बार लोगों के सामने एक नई प्लेट सजाकर रखता है, जिससे लोग अपने ड्रॉइंग रूम में बैठकर हंस सकें. शो शानदार जा रहा है."
कृष्णा ने कहा कि सोनी टीवी के साथ डील उस तरह से नहीं हो पाई, जिस तरह से मैंने एक्स्पेक्ट की थी. इसलिए मैं शो का हिस्सा नहीं बन पाया था. कपिल पाजी और मेरे बीच कुछ भी अनबन नहीं हुई. मैं उनके साथ काम करना चाहता हूं. उम्मीद कर रहा हूं कि चीजें ठीक बैठें तो हम दोनों साथ काम कर सकें. मैं कपिल पाजी की बहुत इज्जत करता हूं और मुझे लगता है कि उनके मन में भी मेरे लिए यही इज्जत बनी हुई है. हम दोनों बहुत जल्दी साथ में आएंगे. उन्हें और टीम को मैं बहुत मिस करता हूं. कीकू शारदा मुझे बहुत पसंद हैं. सभी बहुत अच्छे लोग हैं. सोनी के साथ चीजें अगर नहीं बैठती हैं तो भी यह मेरा परिवार है. इस चैनल के साथ मैं कई सालों तक जुड़ा रहा हूं. यह मेरे लिए घर की तरह है. और वह कहते हैं न कि सुबह का भूला अगर शाम को घर आ जाए तो उसे भूला नहीं कहते. मैं भी वापस लौटूंगा.
कृष्णा ने बढ़ाई अपनी फीस रिपोर्ट्स की मानें तो कृष्णा अभिषेक ने अपनी फीस बढ़ाई है. चैनल इतनी फीस देने के लिए राजी नहीं हो रहा है. इसपर बात करते हुए कृष्णा ने कहा, "मैं बहुत खुश हूं. मैंने शो के लिए तीन साल तक काम किया है. इन्होंने मुझे बहुत कुछ दिया है. इस इंडस्ट्री का मैं पिछले एक दशक से हिस्सा रहा हूं, फिर भई सोनी के इस शो ने मुझे एक किकस्टार्ट दिया है जो मुझे हर रोज ताजा लगा है. मैं पैसों के लिए काम करता हूं, हां यह बात सच है. मैं बहुत सारा पैसा कमाना चाहता हूं (मजाक में बोलते हुए)."
अपनी बात बदलते हुए कृष्णा ने कहा, "आप सबकुछ पैसों के लिए नहीं कर सकते हैं. आपने देखा होगा, मैं एक बारी में एक ही शो करता हूं. मैं बहुत सारी चीजें अपने हाथ में एक साथ नहीं लेता. वैसे भी बतौर कॉमेडियन आपको थोड़ा एक्स्ट्रा हार्ड वर्क करना पड़ता है. अगर आप बाकी की चीजों पर भी ध्यान दोगे तो आप कॉन्टेन्ट से कॉम्प्रोमाइज करोगे. अभी मैं बिग बज कर रहा हूं. साथ ही मेरे पास OMG ये मेरा इंडिया शो भी है. मैं अब ब्रेक लूंगा और खुद को तैयार करूंगा. लेकिन आप सभी से मेरा वादा है कि मैं जल्द ही वापसी भी करूंगा."