
'साजिश थी नाकाम हो गई, मगर चोर की जिंदगी खराब हो गई' क्यों बोले सैफ अली खान?
AajTak
सैफ अली खान ने अपने ऊपर हुए हमले पर बात की. एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा कि उनकी जान को कोई खतरा नहीं है, बल्कि ये एक चोरी की साजिश थी जो नाकाम रही. उन्होंने आगे अपने हमलावर के बारे में भी काफी कुछ कहा.
साल की शुरुआत में बॉलीवुड इंडस्ट्री को एक बड़ा झटका लगा था जब सुपरस्टार सैफ अली खान पर हमला हुआ था. उनके घर में एक अनजान व्यक्ति ने घुसकर उनके परिवार पर हमला करने की कोशिश की. जिसमें सैफ हमलावर के सामने एक ढाल की तरह खड़े रहे और अपने परिवार को बचाने में कामयाब हुए. लेकिन वो बुरी तरह घायल भी हो गए थे.
अपने ऊपर हुए अटैक पर बोले सैफ
इस हैरान कर देने वाले वाकये पर सैफ ने बात की है. एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा कि उनकी जान को कोई खतरा नहीं है, बल्कि ये एक चोरी की साजिश थी जो नाकाम रही. सैफ ने कहा, 'अपनी सेफ्टी के लिए घर में हथियार रखने से कुछ नहीं बदलने वाला है. आप देखिए अगर मैं ये सब करने लग जाऊं तो कुछ नहीं होने वाला. क्योंकि मुझे नहीं लगता मेरी जान को कोई खतरा है. वो एक सोचा समझा हमला नहीं था. मुझे लगता है कि वो बस एक चोरी की साजिश थी जो नाकाम रही. उस बेचारे आदमी की जिंदगी मेरे से भी ज्यादा खराब हो गई है.'
सैफ ने आगे ये भी कहा कि अगर वो उस समय वहां कुछ अलग करने की कोशिश करते, तो शायद बात आज कुछ और होती. उन्होंने कहा, 'मैं शायद उस पल कमरे की लाइट ऑन करता और उससे पूछता कि भाई क्या आप जानते हैं मैं कौन हूं? फिर मुझे लगता कि वो कहता अरे बाप रे, मैं तो गलत घर में आ गया. और फिर मैं कहता कि हां, चाकू नीचे रखो और हम इसके बारे में बात करते हैं. मुझे लगता है कि शायद ऐसा करके देखना चाहिए था. लेकिन वो मोमेंट गुस्से, आक्रोश और थोड़े बहुत बचाव का मेल था. सबकुछ बहुत जल्दी में हुआ और वो पूरी तरह से स्वाभाविक था.'
कब हुआ था सैफ अली खान पर अटैक?
सैफ पर अटैक 16 जनवरी की सुबह उनके घर में हुआ था. उनके शरीर पर पांच घाव के निशान आ गए थे जिसमें से दो काफी गंभीर थे. वो घायल अपने छोटे बेटे तैमूर के साथ लीलावती हॉस्पिटल में पहुंचे. जहां डॉक्टर्स ने उनका इलाज किया. उनकी रीड़ की हड्डी से एक चाकू का छोटा टुकड़ा भी निकाला गया था. वो करीब 5 दिन तक हॉस्पिटल में भर्ती थे मगर 21 जनवरी को वहां से डिस्चार्ज हो गए थे.

john Abraham Exclusive: बॉलीवुड के 'हैंडसम हंक' कहे जाने वाले एक्टर जॉन अब्राहम अपनी हर फिल्म में एक अलग कहानी लेकर आते हैं. अब वो एक बार फिर एक अनोखी देशभक्ति की कहानी बड़े पर्दे पर लेकर आ रहे हैं. उनकी फिल्म 'द डिप्लोमेट' में वो एक इंडियन डिप्लोमेट का किरदार निभा रहे हैं. इसे लेकर उन्होंने क्या कहा? देखें VIDEO

अविनाश दास के डायरेक्शन में बनीं फिल्म इन गलियों में एक रोमांटिक ड्रामा है. जिसमें प्रेम-समाज और सोशल मीडिया के प्रभाव पर बात की गई है. फिल्म में एक्टर जावेद जाफरी, विवान शाह, अवंतिका दासानी ने लीड रोल प्ले किया है. 14 मार्च को रिलीज हो रही इस फिल्म ने समाज को सशक्त बनाने के लिए शानदार संदेश दिया है. फिल्म का निर्माण विनोद यादव, नीरू यादव ने किया है. इन गलियों में जावेद जाफरी मिर्जा साहब के रोल में समाज को सुधारने उतरे हैं. ये कहानी जरूर देखें लेकिन क्यों ये जानने के लिए जरूर देखें खास बातचीत.