![जब दिलीप कुमार के घर में घुस गए थे धर्मेंद्र, बोले- वो मुझे देखकर चौंक गए थे और फिर...](https://akm-img-a-in.tosshub.com/aajtak/images/story/202502/67a71756952aa-dharmendra-dilip-kumar-083532900-16x9.jpg)
जब दिलीप कुमार के घर में घुस गए थे धर्मेंद्र, बोले- वो मुझे देखकर चौंक गए थे और फिर...
AajTak
बॉलीवुड के हीमैन एक्टर धर्मेंद्र ने एक किताब में अपने फेवरेट हीरो दिलीप कुमार से मिलने का एक किस्सा सुनाया था. उन्होंने बताया था कि वो एक्टर के घर में बिना किसी की इजाजत घुस गए थे. उन्होंने जब एक्टर को पहली बार देखा था तो वो उनपर बहुत गुस्सा भी हो गए थे. जिसके बाद वो डरकर वहां से भाग गए थे
बॉलीवुड के 'हीमैन' धर्मेंद्र की दीवानगी फैंस में कई गुना ज्यादा है. उनकी एक्टिंग और चार्मिंग पर्सनैलिटी का हर कोई कायल है. 60 के दशक में फिल्मों में एंट्री करने वाले धर्मेंद्र ने अपने 60 साल से ज्यादा के फिल्मी करियर में खूब नाम कमाया. यूं तो कई लोग उनके फैन हैं, लेकिन धर्मेंद्र अगर किसी के फैन रहे हैं तो वो लेजेंडरी एक्टर दिलीप कुमार थे. धर्मेंद्र उनके इतने बड़े फैन थे कि वो खुद को दिलीप कुमार का भाई समझते थे. ऐसा उन्होंने खुद एक किताब में लिखा है.
जब दिलीप कुमार से मिले थे धर्मेंद्र
ऑटोबायोग्राफी 'दिलीप कुमार: द सबस्टेंस एंड द शैडो' में धर्मेंद्र बताते हैं, '1952 में मैं मुंबई कुछ समय के लिए आया था. उस दौरान मैं लुधियाना में पढ़ाई कर रहा था. पता नहीं लेकिन किसी कारण से मुझे ये लगने लगा था कि मैं और दिलीप कुमार का भाई हूं. मैं एक दिन उनके घर के बाहर खड़ा हुआ और मेरी किस्मत थी कि अगले ही दिन मैं उनके घर के अंदर चला गया.'
'मैं उनके घर के मेन गेट के बाहर खड़ा था. मुझे किसी ने भी अंदर जाने से नहीं रोका. उनके घर में लकड़ी की सीढ़ियां थीं जो सीधा उनके कमरे की तरफ जाती थीं. मुझे फिर किसी ने नहीं रोका. मैं ऊपर जाने लगा और वहां किसी एक कमरे के बाहर जाकर खड़ा हो गया.'
'मैंने एक गोरे, पलते और सुंदर से आदमी को अपने सोफे पर सोते हुए देखा. कुछ समय के बाद उसे आभास हुआ कि कोई अनजान आदमी उसकी तरफ देख रहा है. वो चौंककर उठा और वो इंसान और कोई नहीं बल्कि खुद दिलीप कुमार थे.'
'दिलीप कुमार ने मुझे देखा और चीखने लगे'