![अक्षय खन्ना का ट्रांसफॉर्मेशन देख दंग रह गए थे विक्की कौशल, बोले- छावा सबसे मुश्किल फिल्म](https://akm-img-a-in.tosshub.com/aajtak/images/story/202502/67a8922a574b8-vicky-kaushal--akshaye-khanna--chhaava-093148570-16x9.jpg)
अक्षय खन्ना का ट्रांसफॉर्मेशन देख दंग रह गए थे विक्की कौशल, बोले- छावा सबसे मुश्किल फिल्म
AajTak
विक्की ने बताया कि डायरेक्टर लक्ष्मण उत्तेकर संभाजी महाराज के लुक को लेकर इतने सख्त थे कि उन्होंने फिल्म की शूटिंग शुरू करने से ही मना कर दिया था. उनका कहना था जब तक विक्की का अपीयरेंस एक रियल वॉरियर जैसा नहीं होगा, तब तक वो इसे शुरू नहीं करेंगे.
बॉलीवुड एक्टर विक्की कौशल इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म 'छावा' को लेकर खूब चर्चा में हैं. वो जोरशोर से इसका प्रमोशन कर रहे हैं. साथ ही फिल्म की प्रेपरेशन को लेकर धमाकेदार खुलासे भी कर रहे हैं.
फिल्म से विक्की का लुक और उनका ट्रांसफॉर्मेशन खूब सुर्खियां बटोर रहा है. विक्की ने बताया कि डायरेक्टर लक्ष्मण उत्तेकर संभाजी महाराज के लुक को लेकर इतने सख्त थे कि उन्होंने फिल्म की शूटिंग शुरू करने से ही मना कर दिया था. उनका कहना था जब तक विक्की का अपीयरेंस एक रियल वॉरियर जैसा नहीं होगा, तब तक वो इसे शुरू नहीं करेंगे.
डायरेक्टर का फिल्म शुरू करने से इनकार
रेडियो नशा से बातचीत में विक्की ने कहा कि छावा उनके करियर की सबसे मुश्किल फिल्मों में शुमार है. इसमें निभाया किरदार सबसे टफ रहा है, क्योंकि एकदम से 25 किलो मास गेन कर लेना आसान नहीं है. वो मेरे लिए बहुत मुश्किल था. मुझे ये मास गेन करने में 7 महीने लगे. लक्ष्मण सर ने साफ कहा था कि जब तक तुम वो लुक नहीं पा लेते, घुड़सवारी नहीं सीख लेते, तलवारबाजी की पूरी ट्रेनिंग नहीं ले लेते और एक्टिंग फाइटिंग नहीं सीख लेते, मैं फिल्म शुरू नहीं करूंगा. उन्होंने मुझसे कहा, 'मैं अपने व्यूअर्स को धोखा देने से इनकार करता हूं. मैं वीएफएक्स का इस्तेमाल नहीं करूंगा.'
2000 जूनियर आर्टिस्ट के साथ किया काम
विक्की ने आगे बताया कि मुझे अपने बाल बढ़ाने थे, दाढ़ी बढ़ानी थी और शरीर बनाना था. और फिल्म की शूटिंग शुरू होने से पहले ही इसमें समय लग गया. अगर आप सेट पर 2000 लोगों को देखें, तो वास्तव में सेट पर 2000 लोग थे. हमारे पास 2000 जूनियर आर्टिस्ट और देश के 500 बेहतरीन स्टंटमैन थे. इसे बहुत ही ग्राउंड लेवल पर और गंभीर तरीके से शूट किया गया है.