!['मैं उस रात मर भी सकता था लेकिन कई लोगों को लगता है हमला एक नाटक था' बोले सैफ अली खान](https://akm-img-a-in.tosshub.com/aajtak/images/story/202502/67a9a5d6a727e-saif-ali-khan-kareena-kapoor-house-help-100800918-16x9.jpg)
'मैं उस रात मर भी सकता था लेकिन कई लोगों को लगता है हमला एक नाटक था' बोले सैफ अली खान
AajTak
सैफ अली खान के जल्दी ठीक होने पर कई लोगों को हैरानी हुई, तो किसी ने उस रात के हमले पर भी सवाल उठाए थे. पहली बार सैफ अली खन ने घटना वाली रात पर बात की. उन्होंने ये भी बताया है कि कैसे उस रात बाल-बाल बचे थे.
बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान पर 16 जनवरी को उनके घर में घुसकर एक अज्ञात शख्स ने चाकू से हमला किया था. जिसके बाद सैफ को लीलावती अस्पताल में भर्ती किया गया. उनकी सर्जरी की गई थी और पांच दिन बाद उन्हें हॉस्पिटल से छुट्टी मिल गई थी. अब वो काम पर भी लौट आए हैं. लेकिन ये पूरा घटनाक्रम एक्टर के लिए आसान नहीं था.
सैफ अली खान के जल्दी ठीक होने पर कई लोगों को हैरानी हुई, कई लोगों ने इस पर सवाल भी उठाए. दिल्ली टाइम्स को दिए इंटरव्यू में एक्टर ने उस रात होने वाली घटना पर बात की. उन्होंने बताया कि कैसे वह उस घटना से बाल-बाल बचे थे.
सैफ कहते हैं, "जिस तरह की घटना थी उसमें आप या तो पैरालाइज्ड हो सकते थे या फिर मर सकते थे. मुझे कई टांके लगे हैं. भगवान का शुक्र है कि मैं बिल्कुल ठीक हूं.मेरे हाथ-पैर सही सलामत काम कर रहे हैं. मेरी गर्दन पर लगभग 30 निशान लगे है. जिस तरह से मेरी गर्दन काटने की कोशिश की गई थी वह काफी भयावह था.
लोगों ने उड़ाया मेरे दर्द का मजाक
सैफ आगे कहते हैं कई लोगों को लगता है कि सबकुछ एक्टिंग है. लोगों को उस घटना पर, मेरे ठीक होने पर विश्वास नहीं हो रहा है. लोग इसका मजाक उड़ा रहे हैं. लेकिन यह तो दुनिया की सच्चाई है. अगर पूरी दुनिया को किसी चीज को ले कर सिम्पैथी होगी फिर अलग-अलग लोग देखने को कैसे मिलेंगे. मुझे यह एहसास हो गया कि दुनिया में अच्छे लोग भी है और बुरे लोग भी है. जो अच्छे लोग हैं उन्हें आपके प्रति सहानुभूति होगी, वो आपके कष्ट को समझेंगे. उन्हें पता है कि आपको कैसे अच्छा फील कराना है, कैसे आपका ख्याल रखना है. यह दुनिया रंग-बिरंगी है. कई लोग ऐसे हैं जो आपकी मदद करेंगे कई लोग ऐसे हैं जो आपका मजाक उड़ाएंगे.
एक्टर सैफ हाली खान हमले के बाद अब काम पर लौट आए हैं. हाल ही में, उन्होंने मुंबई में नेटफ्लिक्स के एक प्रोग्राम में पब्लिक अपीयरेंस दी. यहां उन्होंने अपनी अगली फिल्म, ' ज्वेल थीफ- द हीस्ट बिगिन्स' अनाउंस की. ज्वेल थीफ फिल्म में सैफ अली खान के साथ-साथ एक्टर जयदीप अहलावत भी है. इस फिल्म के डायरेक्टर और प्रोड्यूसर सिद्धार्थ आनंद है. यह फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होगी.