
जब शाहरुख ने किया था राजीव ठाकुर के साथ प्रैंक, कॉमेडियन बोले- मैं डर से रोने लगा था
AajTak
साल 2014 में शाहरुख खान अपनी फिल्म के प्रमोशन के लिए कपिल शर्मा के शो पर गए थे जहां उन्होंने कॉमेडियन राजीव ठाकुर के साथ एक प्रैंक किया था. उनके प्रैंक से राजीव इतने सहम गए थे कि उनकी आंखों से आंसू आ गए थे. अब हाल ही में उन्होंने उस पूरे वाकये पर बात की है.
बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान फिल्मों के अलावा अपने सॉफ्ट नेचर के लिए भी लोगों के बीच पॉपुलर हैं. उनकी सादगी और फैंस से उनका अच्छा बर्ताव हर किसी को बहुत भाता है. वो इसके अलावा बहुत मजाकियां भी हैं. कई बार उन्होंने अपनी बातों से लोगों के चेहरों पर मुस्कान भी छोड़ी है. वो किसी के साथ प्रैंक भी बहुत अच्छे से कर लेते हैं.
जब शाहरुख ने किया राजीव ठाकुर के साथ प्रैंक
कॉमेडियन-एक्टर राजीव ठाकुर के साथ उनका प्रैंक भी लोगों को बहुत पसंद आया था. एक शो के दौरान उन्होंने कॉमेडियन पर गुस्सा होने का नाटक किया था, जिसे देखकर वो सहम गए थे. हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान राजीव ने इस वाकये के बारे में विस्तार से बात की. उन्होंने बताया कि वो शाहरुख से उस समय पहली बार मिल रहे थे. लेकिन उन्होंने नहीं सोचा था कि उनका वो मजाक उनपर भारी पड़ जाएगा.
राजीव ने कहा, 'लोग अक्सर कहते हैं कि आपको अपने आइडल से नहीं मिलना चाहिए. क्योंकि एक बार आप उनसे मिल लेते हो, तब सबकुछ बदल जाता है. लेकिन शाहरुख खान के केस में ये लॉजिक उलटा पड़ जाता है. जब उन्होंने हमारे साथ प्रैंक किया था, तब मैंने उन्हें थोड़ा शक वाला फायदा दिया था. इतना बड़ा स्टार हमारे साथ ऐसा कैसे कर सकता है?'
राजीव ने ये भी बताया कि शो के दौरान उनपर और उनके साथी चंदन प्रभाकर पर प्रैंक कैसे किया गया. उन्होंने कहा, 'मुझे उनकी आईब्रोज बहुत पसंद हैं. तो मैंने मजाक किया था कि मैं मिस्त्री के पास जाकर अपनी आईब्रोज शाहरुख खान जैसी करवाना चाहता हूं. मुझे इस दौरान पूरे टाइम शक हो रहा था क्योंकि कपिल, शाहरुख खान के लिए एक मौका ढूंढ रहा था ताकि वो हमारे साथ प्रैंक कर सकें.'
कपिल शर्मा ढूंढ रहे थे प्रैंक करने की कड़ी

john Abraham Exclusive: बॉलीवुड के 'हैंडसम हंक' कहे जाने वाले एक्टर जॉन अब्राहम अपनी हर फिल्म में एक अलग कहानी लेकर आते हैं. अब वो एक बार फिर एक अनोखी देशभक्ति की कहानी बड़े पर्दे पर लेकर आ रहे हैं. उनकी फिल्म 'द डिप्लोमेट' में वो एक इंडियन डिप्लोमेट का किरदार निभा रहे हैं. इसे लेकर उन्होंने क्या कहा? देखें VIDEO

अविनाश दास के डायरेक्शन में बनीं फिल्म इन गलियों में एक रोमांटिक ड्रामा है. जिसमें प्रेम-समाज और सोशल मीडिया के प्रभाव पर बात की गई है. फिल्म में एक्टर जावेद जाफरी, विवान शाह, अवंतिका दासानी ने लीड रोल प्ले किया है. 14 मार्च को रिलीज हो रही इस फिल्म ने समाज को सशक्त बनाने के लिए शानदार संदेश दिया है. फिल्म का निर्माण विनोद यादव, नीरू यादव ने किया है. इन गलियों में जावेद जाफरी मिर्जा साहब के रोल में समाज को सुधारने उतरे हैं. ये कहानी जरूर देखें लेकिन क्यों ये जानने के लिए जरूर देखें खास बातचीत.