The Great Indian Kapil Show 2: फिर मचेगा धमाल, हंसा-हंसाकर लोटपोट करने आ रहे हैं कपिल शर्मा, कितना होगा खास?
AajTak
फैंस के लिए खुशखबरी है. कपिल शर्मा एक बार फिर अपना कॉमेडी शो 'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' लेकर आ रहे हैं. जल्द ही शो की शूटिंग शुरू होने वाली है. फैंस भी शो के लिए सुपरएक्साइटेड हैं. हालांकि, लॉन्च डेट अभी आनी बाकी है.
The Great Indian Kapil Show Season 2: अपनी कमर की पेटी बांध लीजिए...क्योंकि एक बार फिर आप हंस-हंसकर लोटपोट होने वाले हैं. जी हां, कॉमेडी किंग कपिल शर्मा अपना मोस्ट पॉपुलर कॉमेडी शो 'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' एक बार फिर लेकर आ रहे हैं. इस खबर के बाद कपिल के फैंस भी खुशी से गदगद हो गए हैं.
...फिर गुदगुदाने आ रहे हैं कपिल
IndiaToday.in को सूत्रों ने बताया है कि 'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' का सेकंड सीजन जल्द ही आने वाला है. जानकारी के मुताबिक, शो की टीम नए सीजन के लिए मंगलवार (13 अगस्त) से शूटिंग शुरू करेगी. शो के पहले एपिसोड के लिए 'फैबुलस लाइव्स ऑफ बॉलीवुड वाइव्स' की कास्ट स्पेशल गेस्ट बनेगी.
पहले सीजन में थे 13 एपिसोड
बता दें कि सोनी टीवी पर सालों तक राज करने के बाद कपिल शर्मा ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर अपना 'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' लेकर आए थे. नेटफ्लिक्स पर कपिल के शो का पहला एपिसोड 30 मार्च 2024 को स्ट्रीम हुआ था, जबकि आखिरी एपिसोड 22 जून 2024 को ऑन एयर हुआ था. कॉमेडी शो के पहले सीजन में सिर्फ 13 एपिसोड देखने को मिले थे.
सीजन 1 को मिला था कैसा रिस्पॉन्स?