
Tesla Car: शराब के नशे में धुत था Driver, ड्राइविंग करते हुए सो गया; फिर ऐसे बची जान
Zee News
टेस्ला कार (Tesla Car) अपने नए-नए फीचर्स के कारण खासी चर्चा में रहती है. ऑटो पायटल मोड (Auto-pilot Mode) वाली इस कार के कई वीडियो भी वायरल होते रहते हैं. इस बार ड्राइविंग के दौरान ड्राइवर के सो जाने और कार के चलते रहने का वीडियो वायरल हुआ है.
नॉर्वे: हाल ही में चंद्रमा (Moon) को ट्रैफिक लाइट समझ लेने का टेस्ला कार (Tesla Car) का वीडियो वायरल होने के बाद अब इसका एक और नया वीडियो वायरल (Video Viral) होने लगा है. यह वीडियो टेस्ला कार के ऑटो पायलट मोड (Auto-pilot Mode) का है, जिसने एक बड़ी दुर्घटना होने से रोक दी. दरअसल, कार का ड्राइवर शराब पिए हुए था और ड्राइविंग के दौरान सो गया था. Tesla owner in Norway suffers unconsciousness while driving, Tesla autopilot detects it, slows, comes to a stop so EMS can help नॉर्वे (Norway) के इस मामले में जैसे ही ड्राइवर सोया कार का ऑटो पायलट मोड एक्टिव हो गया. इससे कार अपने आप चलने लगी और कोई हादसा नहीं हुआ. हालांकि जब काफी देर तक ड्राइवर से कोई रिस्पांस नहीं मिला तो कार अपने आप ही रुक गई. टेस्ला का ऑटो पायलट मोड ड्राइवर के रिस्पांस के बिना कुछ देर तक ही एक्टिव रहता है.