Term Insurance Rule: टर्म प्लान लेने के दूसरे ही दिन हो जाए मर्डर या मौत? क्या मिलेगा नॉमिनी को पैसा
AajTak
किसी भी तरह के बीमा या टर्म इंश्योरेंस (Term Insurance) की बात करें तो यह आपके साथ किसी भी अनहोनी की स्थिति में आपके परिवार को आर्थिक परेशानी से निपटने में मदद करता है. इस प्लान को लेते समय खरीदार के जेहन में कई तरह के सवाल उठते हैं.
हर कोई चाहता है कि आर्थिक रूप से उसका परिवार हमेशा मजबूत रहे. इसके लिए लोग अलग-अलग जगहों पर निवेश करते हैं. लोग बीमा पॉलिसियों की तरह ही Term Plan या Term Insurance भी लेने लगे हैं. दरअसल, यह प्लान किसी अनहोनी की स्थिति में आपके परिवार को फाइनेंशियल सेफ्टी देने का काम करता है. कुछ साल पहले तक इसकी अहमियत को कम समझा जाता था. लेकिन आज बीमा (Insurance) सबसे बड़ी जरूरत बन गया है.
लेकिन टर्म इंश्योरेंस लेने वाले लोगों के दिमाग में कई तरह के सवाल चलते रहते हैं. इनमें से एक यह है कि अगर टर्म प्लान लेने के दूसरे ही दिन ही पॉलिसीधारक का मर्डर या किसी अन्य तरह से मौत हो जाती है, तो क्या नॉमिनी को पैसा मिलेगा?
अनहोनी की स्थिति आर्थिक मदद
टर्म इंश्योरेंस (Term Insurance) आपके साथ किसी भी अनहोनी की स्थिति में आपके परिवार को आर्थिक परेशानी से निपटने में मदद करता है. लेकिन कई तरह की स्थितियों में टर्म प्लान का पैसा नॉमिनी को नहीं मिलता है. बता दें कि अलग-अलग बीमा कंपनियों के डेथ क्लॉज अलग-अलग होते हैं. टर्म प्लान की खास बात ये है कि इसका कोई भी वेटिंग पीरियड नहीं होता है.
टर्म इंश्योरेंस पर वेटिंग पीरियड नहीं
टर्म इंश्योरेंस किसी भी सब्सक्राइबर की मृत्यु के बाद ही उसके नॉमिनी को बीमा की रकम मुहैया करता है. आमतौर पर यह बीमा की राशि बड़ी होती है. टर्म इंश्योरेंस में, प्राकृतिक, बीमारियों या एक्सीडेंट से हुई मौत कवर होती है. इस इंश्योरेंस पर वेटिंग पीरियड नहीं होता. मतलब ये कि बीमा खरीदने के अगले दिन से ही आपको कवर मिलना शुरू हो जाता है. लेकिन अगर मामला आत्महत्या का हो तो करीब एक साल का वेटिंग पीरियड हो सकता है.
विदेशी वीज़ा रद्द होने से भारतीयों को भारी आर्थिक नुकसान हुआ है. पिछले एक साल में करीब ₹662 करोड़ की राशि डूब गई. न्यू ज़ीलैण्ड, ऑस्ट्रेलिया, ब्रिटेन और अमेरिका जैसे देशों ने सबसे ज्यादा वीज़ा रद्द किए. न्यू ज़ीलैण्ड ने 32%, ऑस्ट्रेलिया ने 30%, ब्रिटेन ने 17% और अमेरिका ने 16% भारतीयों के वीज़ा रद्द किए. इसके अलावा, शंघन वीज़ा रद्द होने से भी बड़ा नुकसान हुआ. वीज़ा रद्द होने पर न केवल वीज़ा फीस, बल्कि होटल और हवाई टिकट का पैसा भी डूब जाता है.