500 अरब डॉलर के 'स्टारगेट' प्रोजेक्ट पर घमासान, एलन मस्क का सैम ऑल्टमैन पर निशाना, बोले- 'उनके पास पैसा नहीं...'
AajTak
Donald Trump ने अमेरिकी राष्ट्रपति पद पर काबिज होने के साथ ही 500 अरब डॉलर के Stargate Project का ऐलान किया, लेकिन इसे लेकर दुनिया के सबसे अमीर इंसान Elon Musk ने सवाल खड़े किए हैं.
अमेरिकी राष्ट्रपति का दूसरी बार पद संभालते ही डोनाल्ड ट्रंप ने Stargate Project का ऐलान कर दिया है. चैट जीपीटी (Chat GPT) निर्माता ओपनआई के चेयरमैन सैम अल्टमैन ने अगले चार साल में अमेरिका में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस यानी AI सेक्टर में 500 अरब डॉलर (करीब 43 लाख करोड़ रुपये) की इस योजना को लेकर दावा किया कि इससे US में न केवल एआई की संभावनाओं का बल मिलेगा, बल्कि करीब 100000 नौकरियां पैदा होने के साथ ही राष्ट्रीय सुरक्षा और अधिक मजबूत होगी. लेकिन इस प्रोजेक्ट पर दुनिया के सबसे अमीर इंसान एलन मस्क (Elon Musk) निशाना साधते हुए कहा है कि इससे जुड़ी कंपनियों के पास इतना पैसा नहीं है, तो ओपनएआई के सीईओ ने भी मस्क पर पलटवार किया है.
तीन कंपनियों की 'स्टारगेट' में साझेदारी सबसे पहले बताते हैं कि आखिर ये Stargate Project है क्या? अमेरिका की तीन बड़ी कंपनियों ओरेकल, सॉफ्टबैंक और ओपन एआई की साझेदारी में इस स्टारगेट प्रोजेक्ट का ऐलान किया गया है. इस AI कंपनी का मकसद अमेरिका में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस इंफ्रास्ट्रक्चर को तैयार करना है और इस पर भारतीय रुपयों के मुताबिक, करीब 43 लाख करोड़ रुपये का भारी भरकम खर्च किया जाना है. ऐसा माना जा रहै कि यह आईटी सेक्टर में अब तक की सबसे बड़ी परियोजना होगी. इस प्रोजेक्ट में डेटा सेंटर स्थापित करना, इलेक्ट्रिसिटी प्रोडक्शन यूनिट्स बनाना शामिल है, जो तेजी से विकसित हो रहे AI परिदृश्य को बल प्रदान करने के लिए जरूरी है. OpenAI CEO सैम ऑल्टमैन के मुताबिक, इस प्रोजेक्ट में शुरुआती निवेश 100 अरब डॉलर का होगा, जिसे बढ़ाकर 500 अरब डॉलर तक पहुंचाया जा सकता है.
एलन मस्क ने ऐसी की आलोचना एक ओर जहां डोनाल्ड ट्रंप ने शपथ लेने के बाद सबसे पहले की गई घोषणाओं में इस Stargate Project को शामिल किया, तो वहीं Elon Musk ने इसकी आलोचना अलग ही अंदाज में की है. दुनिया के सबसे अमीर इंसान ने इस 500 अरब डॉलर के प्रोजेक्ट को लेकर कहा है कि ओपनएआई, सॉफ्टबैंक और ओरेकल जैसी कंपनियों द्वारा समर्थित इस परियोजना को आगे बढ़ने के लिए पर्याप्त धन ही नहीं है. उन्होंने तंज कसते हुए कहा है कि SoftBank ने अभी तक 10 अरब डॉलर से भी कम राशि जुटाई है, जबकि इसे शुरू करने के लिए ही 100 अरब डॉलर की जरूरत है.
सैम ऑल्टमैन ने किया पलटवार एलन मस्क ने इस स्टारगेट प्रोजेक्ट को लेकर सवाल खड़े किए, तो उनकी टिप्पणी पर OpenAI CEO ऑल्टमैन ने तुरंत रिप्लाई किया, उन्होंने Elon Musk के दावों को पूरी तकह से गलत बताते हुए सुझाव दिया कि मस्क को देश के हितों को अपने हितों से आगे रखना चाहिए. उन्होंने एलन मस्क की पोस्ट के जबाव में लिखा कि, 'मुझे पता है कि देश के लिए जो अच्छा है, वह हमेशा आपकी कंपनियों के लिए बेहतर नहीं हो सकता है, लेकिन मुझे उम्मीद है कि अपनी नई भूमिका में, आप ज्यादातर अमेरिका को पहले रखेंगे.'
ओपनएआई के को-फाउंडर हैं एलन मस्क गौरतलब है कि एलन मस्क खुद ओपनएआई के को-फाउंडर हैं, लेकिन इसकी शुरुआत के बाद कंपनी के निर्देशन को लेकर सैम ऑल्टमैन के साथ टकराव के बाद साल 2018 में उन्होंने इससे किनारा कर लिया था. तब से मस्क ओपनएआई की आलोचना करते नजर आए हैं, लेकिन खास बात ये है कि Stargate Project अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) की आर्थिक योजनाओं का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है और इसके बावजूद मस्क इसकी आलोचना करते नजर आ रहे हैं.