
Tesla के शेयर 15% टूटे, 'X' का भी बुरा हाल... Elon Musk बोले- 'बड़ी मुश्किल में हूं'
AajTak
Elon Musk की कंपनी टेस्ला के शेयरों (Tesla Share) का बुरा हाल है और बीते कारोबारी दिन ये 15 फीसदी से ज्यादा टूटा. इस बीच महज 24 घंटे में ही दुनिया के सबसे अमीर इंसान की संपत्ति में करीब 2.5 लाख करोड़ रुपये की गिरावट आई है.
दुनिया के सबसे अमीर इंसान (World's Richest Person) एलन मस्क (Elon Musk) की संपत्ति में बीते कुछ दिनों से लगातार गिरावट देखने को मिल रही है. वहीं बीते 24 घंटे में उन्हें भारी-भरकम नुकसान हुआ है. दरअसल, टेस्ला शेयर (Tesla Share) में बड़ी गिरावट के चलते उनकी नेटवर्थ (Elon Musk Networth) में 2.5 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा की कमी आई. दूसरी ओर उनकी कंपनी ट्विटर (अब X) सोमवार को एक नहीं, बल्कि 3 बार ठप पड़ा. लगातार दिक्कतों के बीच एलन मस्क ने कहा कि वे बड़ी मुश्किल का सामना कर रहे हैं.
टेस्ला का शेयर 15% से ज्यादा टूटा बीते कारोबारी दिन अमेरिकी शेयर बाजार (US Stock Market) में भारी गिरावट आई और इस बीच एलन मस्क की इलेक्ट्रिक कार कंपनी टेस्ला का शेयर भी क्रैश (Tesla Stock Crash) हो गया. ये 15.43% फिसलकर 222.15 डॉलर का रह गया. बता दें कि बीते साल के आखिरी दिसंबर महीने में ही टेस्ला के शेयर ने तूफानी तेजी के साथ अपना ऑल टाइम हाई लेवल 488.54 डॉलर प्रति शेयर छुआ था. तब से टेस्ला के शेयर का भाव 53% टूट चुका है.
टेस्ला के शेयर में बड़ी गिरावट के चलते Nasdaq Index भी धड़ाम हो गया और 4 फीसदी तक फिसल गया. एलन मस्क की कंपनी के मार्केट कैप पर नजर डालें, तो इसमें 130 अरब डॉलर की गिरावट आई है.
24 घंटे में 2.5 लाख करोड़ घटी नेटवर्थ टेस्ला का शेयर क्रैश होने का असर एलन मस्क की नेटवर्थ पर भी देखने को मिला है. बीते 24 घंटे में ही Elon Musk Networth में 29 अरब डॉलर (करीब 2.5 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा) की कमी आई है और ये घटकर 301 अरब डॉलर रह गई है. इस साल अब तक मस्क की संपत्ति में 132 अरब डॉलर की गिरावट आ चुकी है. खास बात ये है जितनी रकम एलन मस्क ने करीब 2 महीने में गवांई है, वो आंकड़ा दुनिया के टॉप अरबपतियों (World's Top Billioniares) की लिस्ट में शामिल कई अरबपतियों की कुल संपत्ति से भी ज्यादा है.
मस्क बोले- 'बड़ी मुश्किल से मैनेज कर रहा' बता दें कि डोनाल्ड ट्रंप के अमेरिकी राष्ट्रपति (US President Donald Trump) बनने के साथ ही एलन मस्क को भी बड़ी जिम्मेदारी दी गई है. दरअसल, ट्रंप ने पद संभालते ही सरकारी दक्षता विभाग (DOGE) का गठन कर दिया और इसे संभालने का जिम्मा एलन मस्क को सौंप दिया. अब मस्क ने बड़ा बयान देते हुए अपनी परेशानी बताई है. उन्होंने फॉक्स बिजनेस के होस्ट लैरी कुडलो के साथ बातचीत के दौरान इन सभी जिम्मेदारियों के दबाव में पूछे गए सवाल पर कहा, ' ये सब बड़ी मुश्किल से मैनेज हो पा रहा है.'

मोरबी वैश्विक सिरेमिक हब के रूप में डेवलप हुआ है, जो भारत के सिरेमिक प्रोडक्शन का 90% हिस्सा है. करीब 1000 परिवारिक मालिकाना वाली फैक्ट्रियों के साथ, मोरबी का सिरेमिक इंडस्ट्रीज 1930 के दशक से ही फल-फूल रहा है, जो चीन को टक्कर देने के साथ ही इटली की प्रीमियम गुणवत्ता से भी बेहतर क्वालिटी पेश कर रहा है.

इंडिया टुडे कॉन्क्लेव में एम्क्योर फॉर्मा की एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर नमिता थापर ने बोलते हुए कहा कि बिजनेस का वैल्यूवेशन जेंडर के आधार पर नहीं, बल्कि प्रदर्शन के आधार पर किया जाना चाहिए. थापर ने 'बैरियर ब्रेकिंग एंड बिल्डिंग लिगेसी' पर कहा कि वित्तीय परिणाम बिजनेस की सफलता में खास रोल निभाते हैं.