
India Today Conclave: बिजनेस में सफलता का असली पैमाना जेंडर नहीं नंबर होेने चाहिए, बोलीं नमिता थापर
AajTak
इंडिया टुडे कॉन्क्लेव में एम्क्योर फॉर्मा की एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर नमिता थापर ने बोलते हुए कहा कि बिजनेस का वैल्यूवेशन जेंडर के आधार पर नहीं, बल्कि प्रदर्शन के आधार पर किया जाना चाहिए. थापर ने 'बैरियर ब्रेकिंग एंड बिल्डिंग लिगेसी' पर कहा कि वित्तीय परिणाम बिजनेस की सफलता में खास रोल निभाते हैं.
शॉर्क टैंक जज और एमक्योर फॉर्मा के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर नमिता थापर ने कहा कि बिजनेस में सफलता का असली पैमाना जेंडर नहीं, बल्कि नंबर पर होना चाहिए. उन्होंने कहा कि मैं अक्सर कंपनी के रेवेन्यू, प्रॉफिट, फाउंडर्स वर्क और सेक्टर्स पर फोकस रखते हुए निवेश करती हूं.
इंडिया टुडे कॉन्क्लेव में एमक्योर फॉर्मा की एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर नमिता थापर ने बोलते हुए कहा कि बिजनेस का वैल्यूवेशन जेंडर के आधार पर नहीं, बल्कि प्रदर्शन के आधार पर किया जाना चाहिए. थापर ने 'बैरियर ब्रेकिंग एंड बिल्डिंग लिगेसी' पर कहा कि वित्तीय परिणाम बिजनेस की सफलता में खास रोल निभाते हैं, भले ही कंपनी को पुरुष चला रहा हो या महिला. उन्होंने आगे कहा कि महिलाओं के लिए गांव से लेकर दूर-दराज के इलाकों से महिलाएं अब उठकर आ रही हैं. यंग वूमेन अपनी स्टोरी और जर्नी से लोगों को इंस्पायर कर रही हैं.
महिलाओं के लिए बिजनेस शुरू करना आसान?
नमिता थापर के साथ सारेगामा की वाइस चेयरपर्सन अवर्णा जैन और इंडियन टेलीविजन एकेडमी की चेयरपर्सन अनु रंंजन भी मौजूद थीं. सिद्धार्थ जराबी ने पूछा कि क्या आज के दौर में महिलाओं के लिए बिजनेस शुरू करना पहले के दौर की तुलना में आसान है या अधिक चुनौती भरा है.
कॉर्पोरेट जगत में 25 साल बिता चुकीं नमिता थापर ने कहा कि चुनौतियां तो अभी भी हैं, लेकिन सफलता का अंतिम पैमाना नंबर्स ही होने चाहिए. उन्होंने कहा कि बिजनेस के नंबर्स किसी को भी चुप करा सकते हैं. जैन ने कहा कि नबंर्स तो अच्छे होने ही चाहिए, क्योंकि इसपर ही आपका बिजनेस बेहतर दिखता है.
हर जगह अच्छा कर रहीं महिलाएं

मोरबी वैश्विक सिरेमिक हब के रूप में डेवलप हुआ है, जो भारत के सिरेमिक प्रोडक्शन का 90% हिस्सा है. करीब 1000 परिवारिक मालिकाना वाली फैक्ट्रियों के साथ, मोरबी का सिरेमिक इंडस्ट्रीज 1930 के दशक से ही फल-फूल रहा है, जो चीन को टक्कर देने के साथ ही इटली की प्रीमियम गुणवत्ता से भी बेहतर क्वालिटी पेश कर रहा है.

इंडिया टुडे कॉन्क्लेव में एम्क्योर फॉर्मा की एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर नमिता थापर ने बोलते हुए कहा कि बिजनेस का वैल्यूवेशन जेंडर के आधार पर नहीं, बल्कि प्रदर्शन के आधार पर किया जाना चाहिए. थापर ने 'बैरियर ब्रेकिंग एंड बिल्डिंग लिगेसी' पर कहा कि वित्तीय परिणाम बिजनेस की सफलता में खास रोल निभाते हैं.