
बजट में हुआ था ऐलान... 1 अप्रैल से होगा TDS और TCS में बड़ा बदलाव, जानिए क्या होगा असर
AajTak
इन बदलावों से यह तय होगा कि टैक्सपेयर्स को विदेश में पैसा भेजने, बड़ी खरीदारी करने या कारोबारी लेन-देन करने पर पहले की तरह टैक्स कटौती और कलेक्शन की परेशानियों का सामना नहीं करना पड़ेगा. आइए जानते हैं बजट में क्या खास बदलाव किए गए हैं.
केंद्रीय बजट में सरकार ने टैक्स से जुड़े कई खास बदलाव का ऐलान किया है. खासकर TDS और TCS को आसान बनाने के लिए कुछ बदलाव किए गए हैं. यह बदलाव 1 अप्रैल 2025 से लागू होने वाला है, जिसका मकसद आम टैक्सपेयर्स और कारोबारियों के लिए टैक्स नियमों को आसान बनाना और अनावश्यक परेशानियों को खत्म करना है.
इन बदलावों से यह तय होगा कि टैक्सपेयर्स को विदेश में पैसा भेजने, बड़ी खरीदारी करने या कारोबारी लेन-देन करने पर पहले की तरह टैक्स कटौती और कलेक्शन की परेशानियों का सामना नहीं करना पड़ेगा. आइए जानते हैं बजट में क्या खास बदलाव किए गए हैं.
टीडीएस की नई लिमिट जब आप बैंक से ब्याज कमाते हैं, किराया देते हैं या कोई बड़ा भुगतान करते हैं, तो एक निश्चित सीमा के बाद टीडीएस कटता है. इस बजट में इन लिमिट्स को तर्कसंगत बनाने का प्रस्ताव किया गया है, ताकि आपको बार-बार अनावश्यक टैक्स कटौती का सामना न करना पड़े और कैश फ्लो बेहतर बना रहे.
विदेश में पैसा भेजने पर राहत अब बिना TCS के 7 लाख की जगह 10 लाख रुपये तक की छूट दी गई है. अगर आप बच्चों की पढ़ाई, पारिवारिक खर्च या किसी अन्य कारण से विदेश में पैसा भेजते हैं तो अब आपके लिए राहत भरी खबर है. पहले 7 लाख रुपये से अधिक की राशि भेजने पर टीसीएस देना पड़ता था, लेकिन अब यह सीमा बढ़ाकर 10 लाख रुपये कर दी गई है.
इतना ही नहीं, अगर पैसा एजुकेशन लोन के जरिए भेजा जा रहा है तो उस पर कोई टीसीएस नहीं लगेगा. इससे विदेश में पढ़ने वाले छात्रों और उनके अभिभावकों को बड़ी राहत मिलेगी.
50 लाख रुपये से अधिक की बिक्री पर TCS खत्म अगर आप बिजनेस करते हैं और आपकी बिक्री बड़ी है तो अब आपको 50 लाख रुपये से ज्यादा की बिक्री पर 0.1% टीसीएस काटने की जरूरत नहीं होगी.

मोरबी वैश्विक सिरेमिक हब के रूप में डेवलप हुआ है, जो भारत के सिरेमिक प्रोडक्शन का 90% हिस्सा है. करीब 1000 परिवारिक मालिकाना वाली फैक्ट्रियों के साथ, मोरबी का सिरेमिक इंडस्ट्रीज 1930 के दशक से ही फल-फूल रहा है, जो चीन को टक्कर देने के साथ ही इटली की प्रीमियम गुणवत्ता से भी बेहतर क्वालिटी पेश कर रहा है.

इंडिया टुडे कॉन्क्लेव में एम्क्योर फॉर्मा की एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर नमिता थापर ने बोलते हुए कहा कि बिजनेस का वैल्यूवेशन जेंडर के आधार पर नहीं, बल्कि प्रदर्शन के आधार पर किया जाना चाहिए. थापर ने 'बैरियर ब्रेकिंग एंड बिल्डिंग लिगेसी' पर कहा कि वित्तीय परिणाम बिजनेस की सफलता में खास रोल निभाते हैं.