
Rohit Sharma Net Worth: मुंबई में आलीशान घर... हर महीने 2 करोड़ की कमाई! जानिए हिटमैन रोहित शर्मा की नेटवर्थ
AajTak
Rohit Sharma Networth: टीम इंडिया ने चैंम्पियंस ट्रॉफी 2025 पर कब्जा जमा लिया है और फाइनल मैच में कीवी टीम को करारी शिकस्त दी है. हिटमैन रोहित शर्मा ने ताबड़तोड़ पारी खेली और मैच ऑफ दि मैच रहे.
भारत ने रविवार को न्यूजीलैंड को चार विकेट से हराया और इसके साथ ही चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 पर अपना कब्जा (India Wins Champions Trophy) जमा लिया. खास बात यह है कि पूरे टूर्नामेंट में टीम इंडिया (Team India) ने एक भी मैच नहीं हारा. फाइनल मैच के हीरो रहे हिटमैन रोहित शर्मा ने 83 गेंदों पर 76 रन बनाकर जीत की राह आसान की. मैन ऑफ दि मैच रहे Rohit Sharma क्रिकेट के मैदान पर नहीं नहीं, बल्कि कमाई के मामले में भी आगे हैं. आइए जानते हैं उनकी नेटवर्थ और अन्य संपत्तियों के बारे में...
214 करोड़ की संपत्ति के मालिक हिटमैन! भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी BCCI के A+ ग्रेड के प्लेयर कप्तान रोहित शर्मा को सालाना 7 करोड़ रुपये की सैलरी इस कॉन्ट्रैक्ट के तहत मिलती है. अगर मैच फीस की बात करें, तो एक टेस्ट मैच के लिए उन्हें 15 लाख, वनडे मैच के लिए 6 लाख और T20 मुकाबले के लिए 3 लाख रुपये की फीस मिलती है. क्रिकेट से होने वाली कमाई का Rohit Sharma Net Worth में बड़ा हिस्सा है. रिपोर्ट्स की मालें तो उनकी नेटवर्थ करीब 214 करोड़ रुपये है. इसके अलावा रोहित शर्मा को IPL से 16 करोड़ रुपये मिलते हैं.
सिर्फ क्रिकेट से होने वाली कमाई पर ही गौर करें, तो उन्हें सालाना करीब 23 करोड़ रुपये के आसपास इनकम होती है और इस हिसाब से हर महीने उनकी कमाई लगभग 2 करोड़ रुपये हो जाती है. इसके अलावा उनकी ब्रांड एंडोर्समेंट में होने वाली आय को जोड़कर ये दो करोड़ रुपये से ज्यादा हो जाती है.
कई बड़े ब्रांड्स से जुड़े रोहित शर्मा न केवल क्रिकेट के जरिए, बल्कि Hitman Rohit Sharma की नेटवर्थ में अन्य जरियों से होने वाली इनकम भी शामिल है. इसमें हर साल वे 1 से 2 करोड़ रुपये तमाम बड़ी कंपनियों के विज्ञापनों के जरिए कमाते हैं. रोहित शर्मा कई इंटरनेशनल और घरेलू ब्रांड्स के Brand Ambassador हैं. ब्रांड एंडोर्समेंट की लिस्ट में CEAT और Rasna के अलावा Oral-B, Swiggy, Ixigo, Max Life Insurance, New Era, Aristocrat और IIFL जैसी कंपनियां शामिल हैं.
निवेश के जरिए भी होती है कमाई Team India के कप्तान रोहित शर्मा इन्वेस्टमेंट के मामले में भी आगे हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, उन्होंने कई स्टार्टअप्स में करीब 90 करोड़ रुपये का निवेश किया है. उनके इन्वेस्टमेंट पोर्टफोलियो में Rapidobotics और Veiroots Wellness Solutions जैसे स्टार्टअप शामिल हैं. इसके साथ ही वे मुंबई में एक क्रिकेट एकेडमी CricKingdom भी चलाते हैं.

मोरबी वैश्विक सिरेमिक हब के रूप में डेवलप हुआ है, जो भारत के सिरेमिक प्रोडक्शन का 90% हिस्सा है. करीब 1000 परिवारिक मालिकाना वाली फैक्ट्रियों के साथ, मोरबी का सिरेमिक इंडस्ट्रीज 1930 के दशक से ही फल-फूल रहा है, जो चीन को टक्कर देने के साथ ही इटली की प्रीमियम गुणवत्ता से भी बेहतर क्वालिटी पेश कर रहा है.

इंडिया टुडे कॉन्क्लेव में एम्क्योर फॉर्मा की एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर नमिता थापर ने बोलते हुए कहा कि बिजनेस का वैल्यूवेशन जेंडर के आधार पर नहीं, बल्कि प्रदर्शन के आधार पर किया जाना चाहिए. थापर ने 'बैरियर ब्रेकिंग एंड बिल्डिंग लिगेसी' पर कहा कि वित्तीय परिणाम बिजनेस की सफलता में खास रोल निभाते हैं.