
होली से पहले देश के लिए 2 अच्छी खबरें, महंगाई 7 महीने में सबसे कम... IIP में उछाल
AajTak
भारत की खुदरा महंगाई दर को लेकर बड़ी खुशखबरी सामने आई है. फरवरी महीने के दौरान खुदरा महंगाई दर 7 महीने के निचले स्तर पर पहुंच गई है. यह आरबीआई के दायरे से काफी कम है.
भारत की खुदरा महंगाई दर को लेकर बड़ी खुशखबरी सामने आई है. फरवरी महीने के दौरान खुदरा महंगाई दर 7 महीने के निचले स्तर पर पहुंच गई है. यह आरबीआई के दायरे से काफी कम है. फरवरी 2025 में खुदरा महंगाई दर 3.61% रही है, जो एक बड़ी गिरावट है. जबकि जनवरी के दौरान खुदरा महंगाई दर 4.26% रही थी.
सरकार की ओर से शेयर किए गए आंकड़े इकोनॉमिस्ट की ओर से बताए गए आंकड़े से बेहतर है. इकोनॉमिस्ट ने ज्यादा अनुमान लगाया था, जबकि सरकारी आंकड़े में कम खुदरा महंगाई रही है. सरकारी आंकड़े के मुताबिक, जनवरी 2025 की तुलना में फरवरी 2025 की खुदरा महंगाई में 65 आधार अंकों की गिरावट है. जुलाई 2024 के बाद यह साल-दर-साल सबसे कम महंगाई है. यानी 7 महीने के निचले स्तर पर महंगाई दर पहुंच चुकी है.
ये चीजें हुईं सस्ती
टमाटर, प्याज, आलू और हरी सब्जियों के दाम में गिरावट देखी गई है, जिस कारण महंगाई दर में कटौती हुई है. वहीं कज्युमर प्रोडक्ट्स और खाने की चीजों में भी गिरावट देखी गई है.
एनएसओ ने कहा कि फरवरी के दौरान महंगाई और खाद्य महंगाई में उल्लेखनीय गिरावट मुख्य रूप से सब्जियों, अंडे, मांस और मछली, दालों और उत्पादों; और दूध और उत्पादों की महंगाई में गिरावट के कारण हुई है. इसका मुख्य कारण सब्जियों और प्रोटीन युक्त वस्तुओं की कीमतों में बढ़ोतरी में कमी आना है.
आरबीआई कट कर सकता है रेपो रेट भारतीय रिजर्व बैंक ने पिछले मॉनेटरी पॉलिसी में रेपो रेट में कटौती की थी, जिस कारण लोन लेने वालों को बड़ी राहत मिली थी. वहीं अब महंगाई में बड़ी कमी आना ऐसा माना जा सकता है कि भारतीय रिजर्व बैंक एक बार फिर अपनी अगली मॉनिटरी पॉलिसी में ब्याज दर में कमी कर सकता है.