
AI Professional Demand: 2027 तक इस सेक्टर में बंपर नौकरियां, सिर्फ भारत में 23 लाख लोगों की जरूरत!
AajTak
Bain & Company Report: बैन एंड कंपनी की रिपोर्ट में दावा किया गया है कि भारत में अगले दो साल में यानी 2027 तक AI सेक्टर में 23 लाख से ज्यादा लोगों की जरूरत होगी. हालांकि, देश को 10 लाख से ज्यादा स्किल्ड प्रोफेशनल्स की कमी का सामना करना पड़ सकता है.
भारत समेत दुनियाभर में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस यानी AI सेक्टर में भारी संख्या में नौकरियां मिलने की उम्मीद है. लेकिन AI जॉब्स के ये मौके कंपनियों के लिए नई चुनौती भी बनने के लिए तैयार हैं क्योंकि जरुरत के हिसाब से स्किल्ड प्रोफेशनल्स की सप्लाई पूरा होना संभव नहीं है.
बैन एंड कंपनी (Bain & Company) की रिपोर्ट में दावा किया गया है कि भारत में अगले दो साल में यानी 2027 तक AI सेक्टर में 23 लाख से ज्यादा लोगों की जरूरत होगी. हालांकि, देश को 10 लाख से ज्यादा स्किल्ड प्रोफेशनल्स की कमी का सामना करना पड़ सकता है.
AI एक्सपर्ट्स की जबर्दस्त डिमांड
रिपोर्ट में कहा गया है कि AI एक्सपर्ट्स की बढ़ती डिमांड को पूरा करने के लिए भारत को मौजूदा टैलेंट को फिर से ट्रेनिंग देने के साथ उन्हें बेहतर स्किल से लैस करना होगा. इससे स्किल्ड प्रोफेशनल्स की संख्या में इजाफा होगा, और एआई को अपनाने में भी तेजी आएगी.
बैन एंड कंपनी के मुताबिक भारत के पास वैश्विक एआई टैलेंट सेंटर के तौर पर खुद को स्थापित करने का बड़ा मौका है. 2027 तक एआई सेक्टर में नौकरियों के मौके टैलेंट की उपलब्धता के मुकाबले डेढ़ से 2 गुना होने का अनुमान है.
रिपोर्ट में कहा गया है कि दुनियाभर में 2019 के बाद से एआई से जुड़ी नौकरियों में उछाल आया है और ये हर साल 21 फीसदी की दर से बढ़ रही हैं. इस अवधि में एआई प्रोफेशनल्स का वेतन भी सालाना 11 फीसदी बढ़ा है.

Petrol-Diesel Prices Today: इंटरनेशनल मार्केट में आज कच्चा तेल 70 डॉलर पहुंच गया है. ब्रेंट क्रूड आज 70.00 डॉलर प्रति बैरल है, जबकि WTI क्रूड 66.71 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा है. वहीं, भारत की बात करें तो सरकारी तेल कंपनियों ने आज (बुधवार), 12 मार्च, 2025 को भी सभी महानगरों में पेट्रोल और डीजल की कीमतें स्थिर ही रखी हैं.