
Stock Market: कभी हरा... कभी लाल, होली के ठीक पहले शेयर बाजर दिखा रहा अपने रंग
AajTak
Stock Market Before Holi: शेयर बाजार में होली से ठीक पहले सेंसेक्स और निफ्टी अलग-अलग रंग दिखा रहा है. दोनों इंडेक्स कभी ग्रीन, तो कभी रेड जोन में कारोबार करते नजर आ रहे है. इस बीच MTNL, IndusInd Bank और Tata Steel के शेयर तेजी पकड़े दिखे.
शेयर बाजार (Stock Market India) की चाल होली (Holi) से ठीक पहले बदली-बदली नजर आ रही है. शुरुआती कारोबार में दोनों इंडेक्स कभी हरे रंग पर कारोबार करते नजर आए, तो कभी तेज रफ्तार पकड़कर छलांग लगाते दिखे. बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स (Sensex) खुलने के साथ ही करीब 300 अंक उछला, तो वहीं अगले ही पल इसकी तेजी महज 20 अंकों तक सिमट गई. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के निफ्टी (Nifty) की बात करें तो ये भी हरे निशान पर ओपन हुआ और 15 मिनट में रेड जोन में ट्रेड करता नजर आने लगा.
खुलते ही शेयर बाजार में किया हैरान पूरा देश होली के जोश में नजर आ रहा है और इस बीच गुरुवार को शेयर मार्केट में भी खासा उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है. BSE Sensex अपने पिछले बंद 74,029.76 की तुलना में उछलकर 74,392 के लेवल पर खुला और फिर अचानक 74,046.43 के स्तर तक फिसल गया. NSE Nifty की भी चाल सेंसेक्स की तरह ही नजर आई और ये अपने पिछले बंद के मुकाबले 22,470 पर ओपन होने के बाद 22,556 तक उछला और फिर अचानक 22,460.40 के लेवल तक टूट गया.
इन 10 शेयरों में हरियाली बात करें, शेयर बाजार में शुरुआती कारोबार के दौरान सबसे ज्यादा भागने वाले शेयरों के बारे में, तो लार्जकैप कंपनियों में शामिल Tata Steel (1.50%), Bhah Finserv (1.30%) और IndusInd Bank (1.10%) की तेजी के साथ हरे रंग में नजर आया. वहीं मिडकैप कंपनियों में SAIL Share (2.01%), Prestige Share (1.97%), StarHealth Share (1.73%) और Oil India Share (1.65%) की तेजी के साथ ग्रीन जोन में था. स्मॉलकैप कंपनियों में MTNL Share (15.32%), SEPC Share (12.29%), Elantas Share (5.36%) की उछाल के साथ ट्रेड कर रहा था.
(नोट- शेयर बाजार में किसी भी तरह के निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें.)

Petrol-Diesel Prices Today: इंटरनेशनल मार्केट में आज कच्चा तेल 70 डॉलर पहुंच गया है. ब्रेंट क्रूड आज 70.00 डॉलर प्रति बैरल है, जबकि WTI क्रूड 66.71 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा है. वहीं, भारत की बात करें तो सरकारी तेल कंपनियों ने आज (बुधवार), 12 मार्च, 2025 को भी सभी महानगरों में पेट्रोल और डीजल की कीमतें स्थिर ही रखी हैं.