Donald Trump Networth: ट्रंप की रईसी, पहली बार राष्ट्रपति बनते ही घट गई थी संपत्ति, अब इतनी नेटवर्थ
AajTak
Donald Trump Networth: डोनाल्ड ट्रंप एक बार फिर US President बनने जा रहे हैं और आज अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति के रूप में शपथ ग्रहण करके व्हाइट हाउस में वापसी करेंगे. ट्रंप की गिनती अमेरिका के सबसे अमीर नेताओं में की जाती है और उनकी नेटवर्थ अरबों डॉलर में है.
डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) आज दूसरी बार अमेरिकी के राष्ट्रपति पद की शपथ लेने जा रहे हैं. वे 47वें US President के रूप में व्हाइट हाउस में वापसी करेंगे. ट्रंप की गिनती अमेरिका के सबसे अमीर नेताओं में शामिल हैं और वे राजनेता होने के साथ ही एक बड़े बिजनेसमैन भी हैं. उनके एक-दो नहीं बल्कि कई आलीशान घर हैं, तो भारत समेत कई देशों में उनका कारोबार फैला हुआ है. संपत्ति की बात करें, तो Donald Trump Networth अरबों में है, हालांकि उनके पहले कार्यकाल के दौरान संपत्ति में बड़ी गिरावट देखने को मिली थी.
7 अरब डॉलर है ट्रंप की नेटवर्थ अमेरिका में 'ट्रंप' राज की फिर से शुरुआत होने जा रही है. इस बार Donald Trump Oath Ceremony यूएस कैपिटल के बाहर खुली जगह के बजाय अमेरिकी संसद के अंदर कैपिटल रोटुंडा हॉल में होगी. दरअसल, ये फैसला वहां पड़ रही कड़ाके की ठंड को देखते हुए लिया गया है. ऐसा फैसला कड़ाके की ठंड को देखते हुए किया गया है, जबकि अपने पिछले कार्यकाल में उन्होंने खुले आसमान के नीचे शपथ ली थी. जैसा कि बताया, ट्रंप अमेरिका के सबसे अमीर नेताओं में टॉप पर गिने जाते हैं तो वहीं रिपोर्ट्स के अनुसार उनकी संपत्ति करीब 7 अरब डॉलर बताई जाती है. वहीं Forbe's के मुताबिक, Donald Trump Networth 6.7 अरब डॉलर (57,978 करोड़ रुपये से ज्यादा) है.
पहले कार्यकाल में संपत्ति में बड़ी गिरावट Donald Trump ने जब पहली बार अमेरिका के राष्ट्रपति पद की उम्मीदवारी का ऐलान किया, तब साल 2016 में उनकी नेटवर्थ 4.5 अरब डॉलर (फोर्ब्स के अनुसार) थी, हालांकि ट्रंप ने उस समय कहा था कि उनके पास इससे कहीं ज्यादा दौलत है और इसे 8 अरब डॉलर से ज्यादा बताया था. इसके बाद जब वे अमेरिका के राष्ट्रपति बने, तो उसके बाद उनकी संपत्ति में अचानक बड़ी गिरावट दर्ज की गई. साल 2017 से 2021 तक वे US President रहे और इस बीच साल 2020 में उनकी नेटवर्थ गिरकर महज 2.1 अरब डॉलर हो गई थी. इसके बाद 2022 से इसमें फिर से उछाल आना शुरू हुआ और फिलहाल ये 7 अरब डॉलर के आस-पास है.
ट्रंप की इस कंपनी से मोटी कमाई रिपोर्ट्स की मानें तो डोनाल्ड ट्रंप की नेटवर्थ में सबसे बड़ा हिस्सा 'ट्रंप मीडिया एंड टेक्नोलॉजी ग्रुप' (Trump Media And Technology Group) का है, इसकी नेट वैल्यू फोर्ब्स के मुताबिक, 5.6 अरब डॉलर की है. अप्रैल 2024 में ट्रंप के पास ट्रंप मीडिया एंड टेक्नोलॉजी के 114.75 मिलियन शेयर और अतिरिक्त 36 मिलियन अर्नआउट शेयर मौजूद थे. ट्रंप के अर्नआउट शेयरों ती कुल कीमत अभी 1.2 अरब डॉलर के आस-पास है. इसके अलावा उनके गोल्फ क्लब, रिसॉर्ट्स और बंगलों से होने वाली कमाई का भी नेटवर्थ में अहम रोल है.
रियल एस्टेट का बड़ा है कारोबार अमेरिका के दूसरी बार राष्ट्रपति बनने जा रहे डोनाल्ड ट्रंप का बड़ा रियल एस्टेट बिजनेस है और ये कारोबार उन्हें विरासत में मिला है. उनके पिता फ्रेड ट्रंप (Donald Trump Father) न्यूयॉर्क के सबसे सफल रियल एस्टेट कारोबारियों में से एक थे. उन्होंने अपनी पत्नी एलिजाबेथ के साथ 1927 में रियल एस्टेट कंपनी शुरू की थी. 1971 में डोनाल्ड ट्रंप ने पिता का कारोबार संभाला और इसे तेजी से आगे बढ़ाया. अपनी कंपनी के तहत उन्होंने तमाम लक्जीरियस इमारतें बनवाईं, जिनमें ट्रंप पैलेस, ट्रंप वर्ल्ड टॉवर, ट्रंप इंटरनेशल होटल एंड रिसॉर्ट शामिल हैं. दुनिया के तमाम बड़े शहरों की तरह ही भारत के मुंबई, पुणे, गुरुग्राम में भी Trump Tower मौजूद है.
Petrol-Diesel Prices Today: इंटरनेशनल मार्केट में आज कच्चा तेल 82 डॉलर के पार है. ब्रेंट क्रूड 82.16 डॉलर प्रति बैरल है, जबकि WTI क्रूड 80.13 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा है. वहीं, भारत की बात करें तो सरकारी तेल कंपनियों ने आज (गुरुवार), 16 जनवरी, 2025 को भी सभी महानगरों में पेट्रोल और डीजल की कीमतें स्थिर ही रखी हैं.