Trump की ताजपोशी से पहले खूब भागा शेयर बाजार, इन 10 शेयरों में तूफानी तेजी
AajTak
Stock Market Rise Before Trump Oath: अमेरिका में 47वें राष्ट्रपति के रूप में डोनाल्ड ट्रंप की शपथ से पहले भारतीय शेयर बाजार में धुआंधार तेजी देखने को मिली. कारोबार के दौरान सेंसेक्स ने 700 अंक तक की छलांग लगाई.
अमेरिका (America) में होने वाली किसी भी बड़ी हलचल का असर भारत में खासतौर पर शेयर बाजार पर देखने को मिलता है. फिर चाहे US राष्ट्रपति का चुनाव हो या फिर उनका शपथ ग्रहण समारोह. तमाम उम्मीदों के साथ Stock Market ट्रंप की शपथ से पहले सोमवार को ताबड़तोड़ तेजी के साथ भागा. बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स कारोबार के दौरान 700 अंक तक की छलांग लगा गया. इस बीच बैंकिंग स्टॉक्स में तूफानी तेजी देखने को मिली और HDFC Bank से लेकर SBI Share तक ग्रीन जोन में क्लोज हुए.
ट्रंप की जीत जैसा ही दिखा शपथ के दिन असर Donald Trump ने जब अमेरिका में राष्ट्रपति चुनावों में जीत दर्ज की थी, तो भारतीय शेयर बाजार ने भी उन्हें सलाम किया था. बीते 6 नवंबर को BSE Sensex 901.50 अंक की तेजी के साथ 80,378.13 के लेवल पर क्लोज हुआ था, तो वहीं Nifty ने भी 270 अंकों से ज्यादा की छलांग लगाई थी. वहीं बात करें शपथ वाले दिन यानी सोमवार की, तो शानदार शुरुआत करने के बाद कुछ देर बाजार के दोनों इंडेक्स सुस्ती में कारोबार करते दिखे, लेकिन दोपहर 12 बजे के आस-पास सेंसेक्स और निफ्टी ने रफ्तार पकड़नी शुरू कर दी और ये तेजी मार्केट क्लोज होने तक जारी रही.
सप्ताह के पहले कारोबारी दिन सोमवार को बीएसई का सेंसेक्स अपने पिछले बंद के मुकाबले करीब 300 अंक चढ़कर 76,978.53 के लेवल पर खुला और करीब 700 अंक की तेजी लेकर 77,318.94 के स्तर तक गया. हालांकि, अंत में इसकी रफ्तार कुछ धीमी पड़ी, फिर भी Sensex 454.11 अंक उछलकर 77,073.44 पर बंद हुआ. सेंसेक्स की तरह ही निफ्टी इंडेक्स ने भी ग्रीन जोन में कारोबार शुरू किया था और 23,391 तक उछला था. अंत में Nifty 141.55 अंक चढ़कर 23,344.75 पर क्लोज हुआ.
आज इन शेयरों में सबसे ज्यादा तेजी सोमवार को शेयर बाजार में तेजी के बीच सबसे ज्यादा भागने वाले शेयरों में बैंकिंग स्टॉक आगे थे. HDFC Bank Share से लेकर SBI Share तक ने बढ़त के साथ क्लोजिंग की. टॉप-10 शेयरों की बात करें, तो लार्जकैप कैटेगरी में शामिल Kotak Mahindra Bank Share (9.15%), Bajaj Finance Share (3.58%), NTPC Share (2.96%) और SBI Share (2%) की तेजी लेकर क्लोज हुआ.
इसके अलावा मिडकैप में शामिल Kalyan Jewellers Share (5.88%), Mazgaon Dock Share (5.31%) और Yes Bank Share (3.72%) की तेजी के साथ बंद हुआ. वहीं बात करें स्मॉलकैप कैटेगरी में शामिल शेयरों की, तो TTML Share (15.98%), Apollo Share (14.93%) और MTNL Share (10.27%) की उछाल मारते हुए बंद हुआ.
बीते शुक्रवार टूटा था बाजार इससे पहले बीता सप्ताह शेयर मार्केट के लिए खासा उतार-चढ़ाव भरा रहा था. बीते शुक्रवार Stock Market के दोनों इंडेक्स गिरावट के साथ लाल निशान पर क्लोज हुए थे. बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 77,069.19 के लेवल पर खुलने के बाद 423.49 अंक की गिरावट लेकर 76,619.33 के स्तर पर बंद हुआ था. इसके अलावा एनएसई का निफ्टी-50 भी 23,277.10 के स्तर पर ओपन होकर अंत में 108.60 अंक फिसलकर 23,203.20 के लेवल पर क्लोज हुआ था.
Petrol-Diesel Prices Today: इंटरनेशनल मार्केट में आज कच्चा तेल 82 डॉलर के पार है. ब्रेंट क्रूड 82.16 डॉलर प्रति बैरल है, जबकि WTI क्रूड 80.13 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा है. वहीं, भारत की बात करें तो सरकारी तेल कंपनियों ने आज (गुरुवार), 16 जनवरी, 2025 को भी सभी महानगरों में पेट्रोल और डीजल की कीमतें स्थिर ही रखी हैं.