कमाई का डबल मौका, आज खुल रहे ये दो IPO... ग्रे-मार्केट में अभी से मचाने लगे गदर
AajTak
Two IPO Open Today: आईपीओ में पैसे लगाने वालों को आज से कमाई का डबल मौका मिलने जा रहा है. दरअसल, बुधवार को दो कंपनियों के इश्यू ओपन हो रहे हैं, जिनमें एक मैनबोर्ड और दूसरा एसएमई कैटेगरी का है.
अगर आप आईपीओ में पैसे लगाना चाहते हैं, तो फिर ये खबर आपके लिए खास है. आज आपको दो कंपनियों डबल कमाई का मौका देने वाली हैं. जी हां, बुधवार को दो कंपनियां अपने IPO ओपन करने जा रही हैं. इनमें एक इश्यू मैनबोर्ड है, जबकि दूसरा एसएमई कैटेगरी का है. अगर आप बीते दिनों आए आईपीओ में पैसे लगाने से चूक गए हैं, तो फिर इनमें निवेश किया जा सकता है. खुलने से पहले ही ये ग्रे-मार्केट में धमाल मचाते नजर आ रहे हैं. आइए डिटेल में जानते हैं इनके बारे में...
पहला- Denta Water IPO सप्ताह के तीसरे कारोबारी दिन बुधवार को दो इश्यू लॉन्च होने जा रहे हैं. इनमें शामिल पहला मैनबोर्ड आईपीओ Denta Water IPO है, जो मार्केट से 220.50 करोड़ रुपये जुटाने के लिए आ रहा है. इस आईपीओ में तीन दिन निवेशक पैसा लगा सकेंगे और ये 24 जनवरी को क्लोज होगा. कंपनी की ओर से आईपीओ के तहत 10 रुपये की फेस वैल्यू वाले 75,00,000 शेयर बिक्री के लिए पेश किए जाएंगे और ये सभी फ्रेश शेयर होंगे, यानी ऑफर फॉर सेल (OFS) के जरिए कोई शेयर नहीं बेचा जाएगा.
14700 रुपये में बनें मुनाफे में पार्टनर Denta Water IPO के तहत कंपनी ने अपने शेयरों का प्राइस बैंड 279-294 रुपये निर्धारित किया है और इसका लॉट साइज 50 शेयरों का है. अपर प्राइस बैंड के हिसाब से देखें, तो किसी भी निवेशक को इस इश्यू में कम से कम 14,700 रुपये का इन्वेस्टमेंट करना होगा और अगर आईपीओ निकलता है, तो फिर कंपनी को लिस्टिंग और उसके बाद होने वाले मुनाफे में उसकी हिस्सेदारी भी पक्की है. डेन्टा वाटर आईपीओ की शेयर मार्केट में लिस्टिंग 29 जनवरी को हो सकती है.
दूसरा- Rexpro IPO बात करें बुधवार को ओपन हो रहे दूसरे आईपीओ की, तो ये SME IPO है. रेक्सप्रो एंटरप्राइजेज का इश्यू (Rexpro Ent IPO) भी 24 जनवरी तक ओपन रहेगा और इसका प्राइस बैंड 145 रुपये तय किया गया है. कंपनी इस आईपीओ के लिए 37,00,000 शेयर जारी कर 53.65 करोड़ रुपये जुटाएगी. इस इश्यू का लॉट साइज 1000 शेयरों का है और निवेशक को कम से कम 1.45 लाख रुपये का निवेश करना होगा. इसकी लिस्टिंग NSE SME पर 29 जनवरी को होगी.
खुलने से पहले ही ग्रे-मार्केट में गदर खास बात ये है कि ये दोनों ही आईपीओ खुलने से पहले ही जबरदस्त लिस्टिंग के संकेत दे रहे हैं. ग्रे-मार्केट में जहां एक ओर Denta Water IPO अभी से 165 रुपये के प्रीमियम पर ट्रेड कर रहा है और यही रफ्तार जारी रही, तो इसकी शेयर मार्केट में संभावित लिस्टिंग 459 रुपये या 56.12 फीसदी की बढ़त के साथ हो सकती है. वहीं दूसरी ओर Rexpro IPO का GMP 48 रुपये या 33% है और इसकी संभावित लिस्टिंग 193 रुपये पर हो सकती है.
(नोट- शेयर बाजार या IPO Market में किसी भी निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें.)