
Top Stock: कोई 10%... तो कोई 20% भागा, आज Tata से Adani तक के शेयरों का दिखा जलवा
AajTak
Stock Market: भारतीय शेयर बाजार में लगातार तीसरे दिन तेजी देखने को मिली और सेंसेक्स-निफ्टी दोनों इंडेक्स बढ़त के साथ ग्रीन जोन में बंद हुए. BSE का 30 शेयरों वाला Sensex 75,449 के लेवल पर क्लोज हुआ.
शेयर बाजार (Stock Market) में तेजी का सिलसिला जारी है और लगातार तीसरे दिन बाजार बढ़त के साथ ग्रीन जोन में बंद हुआ. बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स (Sensex) दिनभर चले उतार-चढ़ाव के बाद 147 अंक की तेजी के साथ क्लोज हुआ, तो वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का Nifty-50 ने भी 73 अंक की उछाल के साथ क्लोजिंग की. भले ही शेयर मार्केट की चाल आज सुस्त रही हो, लेकिन इसके बावजूद Tata से लेकर Adani तक और RVNL से Mazgaon Dock तक के शेयरों में जोरदार तेजी देखने को मिली.
कभी ग्रीन, तो कभी रेज जोन में कारोबार सबसे पहले बात करते हैं शेयर बाजार की दिनभर की चाल के बारे में, तो बता दें कि बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स इंडेक्स (BSE Sensex) अपने पिछले बंद 75,301.26 के लेवल से उछलकर 75,473.17 के स्तर पर ओपन हुआ था. दिनभर के कारोबार के दौरान ये गिरकर 75,201.48 तक गया, तो वहीं जोरदार रफ्तार पकड़ते हुए 75,568.38 के दिन के हाई लेवल तक गया. हालांकि, मार्केट में कारोबार खत्म होने पर सेंसेक्स 147.79 अंकों की तेजी लेकर 75,449.05 पर क्लोज हुआ.
Nifty भी हरे निशान पर बंद सेंसेक्स की तरह ही निफ्टी की भा चाल दिन के कारोबार के दौरान बदलती रही. दरअसल, एनएसई का ये इंडेक्स NSE Nifty अपने पिछले बंद 22,834.30 के लेवल से चढ़कर 22,874.95 के स्तार पर ओपन हुआ था. खुलने के कुछ ही देर बाद ये गिरावट के साथ टूटकर 22,807 के लेवल पर कारोबार करता नजर आने लगा. लेकिन आधे दिन का कारोबार खत्म होते-होते इसने फिर पलटी मारी और अंत तक हरे निशान पर कारोबार करता रहा. बुधवार को निफ्टी 73 अंक की बढ़त लेकर 22,907 के लेवल पर क्लोज हुआ.
बड़ी कंपनियों में ये स्टॉक भागे शेयर मार्केट में कारोबार के दौरान सबसे ज्यादा भागने वाले शेयरों के बारे में बात करें, तो बीएसई की लार्जकैप कंपनियों में शामिल, Tata Steel Share (2.52%), Zomato Share (2.34%), PowerGrid Share (2.27%), IndusInd Bank Share (1.56%), Adani Ports Share (1.23%), NTPC Share (1.13%) और SBI Share (1.09%) की तेजी लेकर क्लोज हुआ. यही नहीं मुकेश अंबानी की कंपनी रिलायंस (RIL Share) और प्राइवेट सेक्टर के सबसे बड़े बैंक HDFC Bank का शेयर भी ग्रीन जोन में बंद हुआ.
रेलवे से डिफेंस तक के शेयरों में तेजी सप्ताह के तीसरे कारोबारी दिन बुधवार को डिफेंस सेक्टर से लेकर रेलवे से जुड़ी कंपनियों तक के शेयरों में तेजी देखने को मिली. मिडकैप में शामिल Mazgaon Dock Share (10.47%), JSW Infra Share (7.06%), MaxHealth Share (6.64%), Policy Bazar Share (6.53%), RVNL Share (6.14%), Suzlon Share (5.09%), और Kalyan Jewellers Share (4.36%) की उछाल के साथ बंद हुआ.
स्मॉलकैप में शामिल ये शेयर 20% तक उछले अब बात करते हैं स्मॉलकैप कंपनियों में आए उछाल के बारें में, जो मार्केट क्लोज होते-होते करीब 20 फीसदी तक उछल गए. इस लिस्ट में पहला शेयर है GRSE Share, जो 20 फीसदी चढ़कर बंद हुआ. Ksolves Share (19.99%) और Tanla Share (17.18%), Idea Forge Share (13.82%) चढ़कर बंद हुआ.