तिमाही नतीजों से पहले बिखरा इस कंपनी का शेयर, Virat Kohli ने भी लगाया है पैसा
AajTak
Go Digit Share Fall: इंश्योरेंस सेक्टर की कंपनी गो-डिजिट के दिसंबर तिमाही के नतीजे आज आने वाले हैं. इस कंपनी में Virat Kohli और उनकी पत्नी बॉलीवुड अभिनेत्री Anushka Sharma ने भी निवेश किया है. नतीजों से ऐन पहले इस स्टॉक में गिरावट देखने को मिली है.
शेयर बाजार (Stock Market) पर इस समय कंपनियों द्वारा घोषित किए जा रहे अक्टूबर-दिसंबर तिमाही के नतीजों का असर साफ देखने को मिल रहा है. सप्ताह के तीसरे कारोबारी दिन बुधवार को भी कई बड़ी कंपनियां अपने Q3 नतीजों का ऐलान करने वाली हैं और इससे ऐन पहले ही इनमें से कुछ के शेयर रफ्तार पकड़ते नजर आ रहे हैं, जबकि कुछ में बड़ी गिरावट देखने को मिल रही है.
बात करें इंश्योरेंस सेक्टर की कंपनी गो-डिजिट (Go Digit) की, तो तिमाही नतीजों के ऐलान से पहले इस शेयर में तगड़ी गिरावट देखने को मिल रही है. इस कंपनी में टीम इंडिया (Team India) के पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) और उनकी पत्नी बॉलीवुड अभिनेत्री अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) ने भी करोड़ों का निवेश किया है.
खुलने के साथ ही धराशायी हो गया शेयर बीते साल मई महीने में शेयर मार्केट में डेब्यू करने वाली इंश्योरेंस सेक्टर की कंपनी Go Digit Insurance अपने दिसंबर तिमाही के नतीजों का आज ऐलान करने जा रही है. लेकिन इनके घोषित होने से पहले ही कंपनी का शेयर बिखरा नजर आ रहा है. Go Digit Share बुधवार को सुबह शेयर बाजार में कारोबार की शुरुआत होने पर 295.05 रुपये पर ओपन हुआ था, लेकिन खुलने के साथ ही इस स्टॉक में गिरावट शुरू हो गई और खबर लिखे जाने तक दोपहर 1 बजे के आस-पास ये 4 फीसदी से ज्यादा की गिरावट के साथ 277.40 रुपये पर आ गया. शेयर टूटने का असर कंपनी के मार्केट कैपिटल पर भी दिखा और ये गिरकर 25,900 करोड़ रुपये आ गया है.
विराट-अनुष्का का बड़ा है निवेश Go Digit में टीम इंडिया के धुरंधर विराट कोहली ने भी मोटा पैसा लगाया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, Virat Kohli ने साल 2020 के फरवरी महीने में कंपनी में 75 रुपये प्रति शेयर के हिसाब से 2,66,667 स्टॉक्स खरीदे थे. विराट कोहली के साथ ही उनकी पत्नी अनुष्का शर्मा ने भी इसमें निवेश किया है और Anushka Sharma ने भी 75 रुपये प्रति शेयर की कीमत पर ही कंपनी के शेयरों में 50 लाख रुपये का निवेश करते हुए 66,667 शेयरों की खरीद की थी.
मई में लिस्ट हुए थे कंपनी के शेयर गो डिजिट कंपनी का आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए 15 मई 2024 को ओपन हुआ था और 17 मई तक इसमें निवेशकों ने पैसे लगाए थे. इसके बाद 23 मई 2024 को कंपनी के शेयरों की लिस्टिंग 5 फीसगी प्रीमियम के साथ हुई थी. कंपनी ने IPO के तहत शेयरों के लिए अपर प्राइस बैंड 272 रुपये सेट किया था और इसकी लिस्टिंग नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) पर 5 फीसदी प्रीमियम पर 286 रुपये प्रति शेयर पर हुई थी. बता दें गो-डिजिट कंपनी के आईपीओ का साइज 2,614.65 करोड़ रुपये था.
IPO को निवेशकों का मिला था ऐसा रिस्पांस गो डिजिट कंपनी के आईपीओ को निवेशकों से मिले रिस्पांस की बात करें, तो इस 17 मई को क्लोजिंग तक ओवरऑल 9.60 गुना सब्सक्रिप्शन हासिल हुआ था. इसमें अलग-अलग कैटेगरी की डिटेल देखें, तो सबसे ज्यादा क्यूआईबी (QIB) का हिस्सा 12.56 गुना सब्सक्राइब्ड किया गया था. इसके बाद NII कैटेगरी को 7.24 गुना और Reltail सेक्शन 4.27 गुना सब्सक्रिप्शन मिला था.