Pidilite Industries Share: आज 9 फीसदी... आगे 35% और चढ़ेगा ये शेयर, एक्सपर्ट बोले- खरीदें!
AajTak
पिडिलाइट इंडस्ट्रीज ने अक्टूबर-दिसंबर 2024 तिमाही के लिए 557 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट दर्ज किया, जो पिछले साल की समान तिमाही की तुलना में 9 प्रतिशत ज्यादा है. तीसरी तिमाही के लिए कंपनी का रेवेन्यू 3,368.91 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले साल की समान अवधि की तुलना में लगभग 8 प्रतिशत ज्यादा है.
फेविकोल बनाने वाली कंपनी पिडलाइट के दिसंबर तिमाही के नतीजे जारी करने के बाद इसके शेयर 9 फीसदी से ज्यादा चढ़ गए. अब एक्सपर्ट का कहना है कि इस शेयर में 35 फीसदी और चढ़ने की क्षमता है, यानी अगर आप एक्सपर्ट की बात मानें तो आपको अभी ये शेयर खरीदने पर 35 फीसदी का मुनाफा हो सकता है.
पिडिलाइट इंडस्ट्रीज ने अक्टूबर-दिसंबर 2024 तिमाही के लिए 557 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट दर्ज किया, जो पिछले साल की समान तिमाही की तुलना में 9 प्रतिशत ज्यादा है. तीसरी तिमाही के लिए कंपनी का रेवेन्यू 3,368.91 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले साल की समान अवधि की तुलना में लगभग 8 प्रतिशत ज्यादा है.
कुल मार्जिन में साल दर साल 100 बेसिस पॉइंट का सुधार हुआ, जबकि एबिटा मार्जिन Q3FY24 में 25.1 प्रतिशत पर आया. पिछले साल की समान तिमाही के मुकाबले नेट सेल 9 प्रतिशत बढ़कर 3,357 करोड़ रुपये हो गई.
नुवामा ने क्या कहा? पिडिलाइट ने वित्त वर्ष 2025 की तीसरी तिमाही में राजस्व और एबिटा में अनुमान के अनुरूप अच्छा प्रदर्शन किया. कुल क्वांटिटी ग्रोथ सालाना आधार पर 9.7 प्रतिशत रही. नुवामा इंस्टीट्यूशनल इक्विटीज ने कहा कि सी2बी की मात्रा सालाना आधार पर 7.3 प्रतिशत बढ़ी, जबकि बी2बी खंड ने अपनी वृद्धि दर को बनाए रखा, जिसमें टेक्नोलॉजी और प्रोजेक्ट्स वर्टिकल द्वारा 21.7 प्रतिशत की ग्रोथ है.
कहां तक जाएगा ये शेयर? नुवामा ने कहा, 'मार्जिन में सालाना आधार पर 145 आधार अंकों की वृद्धि हुई, जबकि एबिटा मार्जिन सालाना आधार पर स्थिर रहा. तिमाही के दौरान इनपुट लागत स्थिर रही. पूरी इनकम आने के बाद हम अपने अनुमानों और लक्ष्य मूल्य पर फिर से विचार करेंगे.' उन्होंने शेयर पर 3,735 रुपये के टारेगेट प्राइस के साथ 'खरीदें' रेटिंग बनाए रखी, जो शेयर में 35 प्रतिशत से ज्यादा की ग्रोथ दिखाता है.
5 फीसदी चढ़कर हुई बंद तीसरी तिमाही के नतीजों के बाद पिडिलाइट इंडस्ट्रीज के शेयर गुरुवार को 9 फीसदी बढ़कर 2,996 रुपये पर पहुंच गए, जिससे इसका कुल बाजार पूंजीकरण 1.51 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच गया. हालांकि 5.39 प्रतिशत चढ़कर यह 2,903.25 रुपये पर बंद हुआ.