Jeet Adani Diva Jaimin Shah Wedding: कौन हैं दिवा जैमिन शाह? जिससे हो रही है गौतम अडानी के बेटे जीत की शादी
AajTak
जीत अडानी ने हीरा कारोबारी की बेटी दिवा जैमिन शाह (Diva Jaimin Shah) के साथ सगाई की है, जो 12 मार्च 2023 को हुई थी. अब इनकी शादी 7 फरवरी को होने जा रही है. इसकी जानकारी खुद गौतम अडानी ने दी है.
अडानी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडानी के छोटे बेटे जीत अडानी की शादी 7 फरवरी को होने जा रही है. खुद गौतम अडानी ने इसके बारे में जानकारी दी है. उन्होंने कहा कि जीत (Jeet Adani) की शादी बेहद साधारण और पारंपरिक तरीके होगी. इस शादी में परिवार के लोग शामिल होंगे. गौतम अडानी के छोटे बेटे की शादी जिससे होने वाली है, उनका नाम दीवा जैमिन शाह है.
जीत अडानी ने हीरा कारोबारी की बेटी दिवा जैमिन शाह (Diva Jaimin Shah) के साथ सगाई की है, जो 12 मार्च 2023 को हुई थी. अब इनकी शादी 7 फरवरी को होने जा रही है. दरअसल, मंगलवार को गौतम अडानी महाकुंभ (Gautam Adani in Mahakumbh) पहुंचे, साथ में उनकी पत्नी भी थीं. यहां उन्होंने संगम में पवित्र स्नान किया और प्रयागराज के लेटे हनुमान मंदिर में पूजा अर्चना भी की, यहीं पर मीडिया से बातचीत करते हुए उन्होंने अपने बेटे जीत अडानी की शादी की तारीख को लेकर जानकारी दी.
कौन हैं दिवा जैमिन शाह? दिवा जैमिन शाह हीरा कंपनी सी. दिनेश एंड कंपनी प्राइवेट लिमिटेड के मालिक जैमिन शाह की बेटी हैं. जैमिन शाह सूरत के हीरा बाजार के बड़े कारोबारियों में से एक हैं. इनकी सगाई प्राइवेट रखी गई थी, जिसके बारे में सिर्फ खास लोगों को ही बताया गया था. लेकिन अब सार्वजनिक तौर पर शादी की तारीख का गौतम अडानी ने खुलासा कर दिया है.
कितनी संपत्ति की मालकिन हैं जीत की होने वाली दुल्हनियां हीरा कारोबारी की बेटी दिवा जैमिन शाह लाइमलाइट से दूर रहती है. इनके बारे में ज्यादा जानकारी उपलब्ध नहीं है. हालांकि मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, दिवा जैमिन शाह भी करोड़ों की मालकिन हैं. साथ ही वे लग्जरी लाइफ जीती हैं. दिवा अपने पिता के कारोबार में मदद करती हैं. दिवा सी. दिनेश एंड कंपनी प्राइवेट लिमिटेड डायमंड कंपनी मुंबई और सूरत बेस्ड है. कंपनी की शुरुआत चीनू दोशी , दिनेश शाह ने की थी. जैमीन शाह कंपनी के निदेशक हैं.
कितनी अमीर हैं जीत अडानी? गौतम अडानी के छोटे बेटे जीत अडानी की नेटवर्थ अरबों रुपये है. जीत ने 2019 में यह अडानी ग्रुप ज्वाइन किया था. वह अडानी पोर्ट्स और अडानी डिजिटल लैब्स का बिजनस देखते हैं. जीन ने यूनिवर्सिटी ऑफ पेंसिलवेनिया से ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल की है.
हॉलीबुड सिंग टेलर स्विफ्ट करेंगी परफॉर्म? बता दें, गौतम अडानी के बेटे जीत अडानी गुजरात के हीरा व्यापारी जैमिन शाह की बेटी दिवा जैमिन शाह से हो रही है. दोनों ने 12 मार्च 2023 को सगाई की थी और अपनी रिश्ते को प्राइवेट ही रखा था. अब रिपोर्ट आ रही है कि जीत की वेडिंग में मशहूर हॉलीबुड सिंग टेलर स्विफ्ट के परफॉर्म करने की खबर है.