Tejasswi Prakash doubts on Karan Kundrra: पहले शमिता से परेशानी, अब बॉयफ्रेंड पर शक, करण संग टूट जाएगा तेजस्वी का रिश्ता?
AajTak
प्रोमो वीडियो में दोनों के बीच का तनाव साफ देखा जा सकता है. तेजस्वी के शकी मिजाज से करण कुंद्रा इतने अपसेट हो गए हैं कि तेजस्वी पर चिल्ला देते हैं. करण कुंद्रा की वफादारी पर सवाल खड़ा करने के बाद अब तेजस्वी प्रकाश उनपर शमिता शेट्टी को लेकर शक कर रही हैं.
कहते हैं रिश्ते में जब शक का पेंच फंस जाए तो अच्छे से अच्छा रिश्ता टूट जाता है. ऐसा ही कुछ हाल करण कुंद्रा और तेजस्वी प्रकाश के बीच हो चला है. बिग बॉस के लवबर्ड के बीच एक बार फिर दरार पड़ती नजर आएगी. अपकमिंग एपिसोड में दोनों का रिश्ता शक नाम की कसौटी में फंसता दिखेगा.
More Related News