Team India: वर्ल्ड कप के चलते BCCI रिस्क लेने के मूड में नहीं... जानें विराट-रोहित के T20 कमबैक की इनसाइड स्टोरी
AajTak
अफगानिस्तान के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए विराट कोहली और रोहित शर्मा की टीम में वापसी हुई है. इस बात की पूरी संभावना है कि ये दोनों दिग्गज आगामी टी20 विश्व कप में भी भारतीय टीम का हिस्सा होंगे. कोहली-रोहित ने भारत को क्रिकेट विश्व कप 2023 के फाइनल में पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई थी.
अफगानिस्तान के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान कर दिया गया था. इस टी20 सीरीज के लिए कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली को भी चुना गया है. दोनों धुरंधरों की 14 महीने बाद भारत की टी20 टीम में वापसी हुई. विराट-रोहित ने अपना आखिरी टी20 इंटरनेशनल मुकाबला 2022 के वर्ल्ड कप में खेला था.
कोहली-रोहित का टी20 वर्ल्ड कप खेलना तय!
रोहित शर्मा और विराट कोहली को अरसे बाद टी20 टीम में जगह देकर चयनकर्ताओं ने सुरक्षित रवैया अपनाया है. पिछले दो टी20 विश्व कप में खिताब जीतने में नाकाम रहने के बाद रोहित और कोहली ने फिर से टी20 इंटरनेशनल में लौटने की इच्छा जताई थी. भारतीय चयनकर्ताओं ने नवंबर 2022 में टी20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में इंग्लैंड से मिली हार के बाद कई नए खिलाड़ियों को टीम में चुना था.
हालांकि अब सेलेक्टर्स ने यू-टर्न लेते हुए टी20 वर्ल्ड कप के मद्देनजर दोनों सीनियर खिलाड़ियों को फिर से मौका दिया है. ऐसे में इस बात की पूरी संभावना है कि विराट कोहली और रोहित शर्मा टी20 विश्व कप 2024 में भारतीय टीम का हिस्सा होंगे. कोहली-रोहित ने भारत को आईसीसी क्रिकेट विश्व कप 2023 के फाइनल में पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई थी.
देखा जाए तो रोहित शर्मा ने क्रिकेट विश्व कप 2023 में काफी आक्रामक क्रिकेट खेला था. अब रोहित अफगानिस्तान के खिलाफ मोहाली में शुरू होने वाली सीरीज में भी वह इसी अंदाज में खेल सकते हैं. दूसरी तरफ विराट कोहली टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं. कोहली उन्होंने 148 टी20 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 137.96 के अच्छे स्ट्राइक रेट से रन बनाए हैं.
What do you all make of this power-packed T20I squad set to face Afghanistan? 😎#TeamIndia | #INDvAFG | @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/pY2cUPdpHy
IND Vs ENG Match Highlights: सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में भारतीय टीम ने धमाल मचा दिया है. उसने इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टी20 सीरीज का पहला मुकाबला 7 विकेट से जीत लिया है. मैच में इंग्लैंड ने 133 रनों का टारगेट दिया था, जिसे भारतीय टीम ने 12.5 ओवर में ही चेज कर लिया. इस जीत के हीरो अभिषेक शर्मा, अर्शदीप सिंह और वरुण चक्रवर्ती रहे हैं.
IND vs ENG 1st T20I Match Highlights: भारतीय टीम अपने घर में इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टी20 सीरीज खेल रही है. दोनों टीमों के बीच पहला मुकाबला 22 जनवरी को कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेला गया, जो ऐतिहासिक रहा. दरअसल, भारत-इंग्लैंड के बीच क्रिकेट इतिहास का यह ऐसा पहला टी20 मैच रहा है, जिसमें विराट कोहली और रोहित शर्मा में से कोई भी नहीं खेला है.
IND vs ENG Playing 11: भारतीय टीम अपने घर में इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टी20 सीरीज खेल रही है. पहला मुकाबला कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेला जा रहा है. इस मैच में भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने प्लेइंग-11 में 3 स्पिनर्स को जगह दी. भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को मैदान पर उतरने के लिए थोड़ा और इंतजार करना होगा.
India Jersey For Champions Trophy 2025: अगले महीने पाकिस्तान की मेजबानी में ICC चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 होनी है. यह टूर्नामेंट 'हाइब्रिड मॉडल' के तहत होगा. मगर इससे पहले यह सवाल काफी घूम रहा है कि भारतीय टीम की जर्सी पर मेजबान देश पाकिस्तान का नाम होगा या नहीं? इस पर अब भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने स्पष्ट बयान दिया है.
विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन को चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 के लिए भारतीय टीम में नहीं चुना गया है. साथ ही विजय हजारे ट्रॉफी के लिए केरल टीम में भी सेलेक्ट नहीं किया गया. हालांकि संजू को इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए टीम में चुना गया है. अब इन सभी मामलों पर संजू के पिता सैमसन विश्वनाथ ने भावुक होकर बड़ा बयान दिया है.
भारत दौरे पर इंग्लैंड टीम सबसे पहले 5 मैचों की टी20 सीरीज खेलेगी. पहला मुकाबला 22 जनवरी को कोलकाता में खेला जाएगा. टी20 के बाद भारत-इंग्लैंड के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज होगी. चैम्पियंस ट्रॉफी भी वनडे फॉर्मेट में होगी. ऐसे में यह सीरीज दोनों टीमों के लिए एक प्रैक्टिस के तौर पर होने वाली है. सीरीज का पहला वनडे 6 फरवरी को नागपुर में होगा.