
IND Vs ENG 1st T20 Kolkata: कहीं चूक ना हो जाए... कोलकाता में जीत के लिए टीम इंडिया ने की इस स्पेशल गेंद से तैयारी, समझिए क्या है रणनीति?
AajTak
कोलकाता टी20 से पहले ओस की भूमिका पर लगातार चर्चा हो रही है. इसी के मद्देनजर टीम इंडिया ने ईडन गार्डन्स पर गीली गेंद से अभ्यास किया. अब ऐसा लग रहा है कि भारतीय टीम दो स्पिनरों के साथ मैच में उतर सकती है.
भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के टेस्ट दौरे पर शर्मनाक हार से मिले जख्मों पर मरहम लगाने के लिए आतुर है. सूर्यकुमार यादव की कप्तानी वाली भारतीय टी20 टीम इंग्लैंड के खिलाफ बुधवार से शुरू होने वाली 5 मैचों की टी20 सीरीज में उतरेगी. ऐसे में सूर्या ब्रिगेड पूरजोर कोशिश करेगी कि टीम इस सीरीज पर जोरदार अंदाज में कब्जा करे.
टी20 की बात करें तो भारत का अपने घर में प्रदर्शन बेहद अच्छा रहा है. पिछले 6 सालों में भारत ने घरेलू मैदान पर एक भी द्विपक्षीय टी20 सीरीज नहीं गंवाई है. आखिरी बार उसे फरवरी 2019 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज में हार मिली थी. उसके बाद से 16 सीरीज में भारत ने 14 जीते हैं और दो ड्रॉ रहे हैं.
इंग्लैंड के खिलाफ बुधवार को होने वाले पहले टी20 में ओस की भूमिका पर लगातार चर्चा हो रही है. इसी के मद्देनजर टीम इंडिया ने ईडन गार्डन्स पर गीली गेंद से अभ्यास किया. अब ऐसा लग रहा है कि भारतीय टीम दो स्पिनरों के साथ मैच में उतर सकती है.
दरअसल, ईडन गार्डन्स में साल के इस समय ओस हमेशा चिंता का विषय रहा है. ओस के कारण गेंद को पकड़ना मुश्किल हो जाता है, इसलिए तीसरे स्पिनर को मैदान पर उतारना महंगा साबित हो सकता है. ऐसे में जो भी टीम यहां टॉस जीतती है, वह पहले बल्लेबाजी
मौजूदा आईपीएल चैम्पिन कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के प्रमुख स्पिनर वरुण चक्रवर्ती और उप कप्तान अक्षर पटेल को प्लेइंग इलेवन में जगह मिल सकती है. ऐसे में रवि बिश्नोई और वॉशिंगटन सुंदर को अपनी बारी के लिए इंतजार करना पड़ सकता है.
भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने कहा, ‘अगर हमें पता है कि ओस पड़ने वाली है, तो आप गीली गेंद से तैयारी शुरू कर देते हैं. आप अभ्यास सत्र के दौरान गीली गेंद से गेंदबाजी करना शुरू कर देते हैं. आप गीली गेंद से फील्डिंग करते हैं. तो ये चीजें हैं जो आपके नियंत्रण में हैं.’

आईपीएल 2025 का आगाज 22 मार्च को होगा. जबकि फाइनल मैच 25 मई को खेला जाएगा. पहला मैच ईडन गार्डन में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के बीच खेला जाएगा. हमेशा की तरह इस बार भी क्रिकेट फैन्स पाकिस्तानी प्लेयर्स को आईपीएल में नहीं देख पाएंगे. बता दें कि पाकिस्तानी प्लेयर्स को एक बार आईपीएल में मौका मिला था...

कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने टाटा इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 के लिए उमरान मलिक की जगह चेतन सकारिया को टीम में जोड़ लिया है. सकारिया पिछले साल भी केकेआर टीम में थे, लेकिन वह एक भी मैच में नहीं खेले थे और नीलामी से पहले फ्रेंचाइजी ने उन्हें रिलीज कर दिया था. इससे पहले भी चेतन आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स के अलावा दिल्ली कैपिटल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स का हिस्सा रह चुके हैं.