
IND Vs ENG 1st T20I Highlights: ये नई टीम इंडिया है... ना शमी, ना बुमराह, फिर भी गेंदबाजों ने इंग्लैंड को रगड़ा, अभिषेक शर्मा ने जमाया रंग
AajTak
भारत और इंग्लैंड के बीच कोलकाता के ईडन गार्डन्स में 22 जनवरी को एकतरफा मुकाबला हुआ. इस पहले टी20 में पहले टीम इंडिया के गेंदबाजों ने रंग जमाया. रही सही कसर बाद में अभिषेक शर्मा ने अपनी आतिशी पारी से पूरी कर दी.
कोलकाता का ईडन गार्डन्स मैदान, तारीख 22 जनवरी, वो मैदान जहां भारतीय टीम 2016 से लगातार टी20 में अजेय है. 22 जनवरी को एक बार फिर टीम इंडिया का यहां डंका बजा और इंग्लैंड की टीम को 7 विकेट से 43 गेंद शेष रहते हुए रगड़ दिया. यह भारत की इस मैदान पर टी20 में लगातार सातवीं जीत रही. मुकाबले में शमी और बुमराह के बगैर खेलने उतरी भारतीय टीम के गेंदबाजों ने इंग्लैंड को 132 रनों पर समेट दिया. फिर अभिषेक शर्मा ने अपने बल्ले से तबाही मचा दी. कुल मिलाकर इस मैच में टीम इंडिया की नई ब्रिगेड ने इस फॉर्मेट में शानदार और जानदार फॉर्म जारी रखा.
मैच में में टॉस भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने जीता और पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. इंग्लैंड की ओर से केवल कप्तान जोस बटलर ही ऐसे खिलाड़ी रहे जो अपनी टीम का ढहता किला बचाते हुए दिखे. बटलर ने 44 गेंदों पर 68 रनों की शानदार पारी खेली, इसमें 8 चौके और 2 छक्के शामिल रहे. इंग्लैंड की टीम में हैरी ब्रूक (17) और जोफ्रा ऑर्चर (12) ही ऐसे बल्लेबाज रहे, जो दहाई के स्कोर तक पहुंच पाए.
𝗔 𝗱𝗼𝗺𝗶𝗻𝗮𝘁𝗶𝗻𝗴 𝘀𝗵𝗼𝘄 𝗮𝘁 𝘁𝗵𝗲 𝗘𝗱𝗲𝗻 𝗚𝗮𝗿𝗱𝗲𝗻𝘀! 💪 💪#TeamIndia off to a flying start in the T20I series, sealing a 7⃣-wicket win! 👏 👏 Follow The Match ▶️ https://t.co/4jwTIC5zzs#INDvENG | @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/hoUcLWCEIP
अर्शदीप ने तोड़ी शुरुआती कमर कोलकाता टी20 के लिए अर्शदीप सिंह टीम इंडिया के एकमात्र स्पेशलिस्ट गेंदबाज थे. उन्होंने अपने शुरुआती दोनों ओवर्स में फिल सॉल्ट (0) और बेन डकेट (4) को चलता कर दिया. अर्शदीप इसके साथ ही भारत की ओर से टी20 में सबसे ज्यादा विकेट (97) लेने वाले खिलाड़ी भी बन गए.
वरुण चक्रवर्ती की मिस्ट्री स्पिन अर्शदीप ने मुकाबले में भारत को शुरुआती सफलता दिलाई, लेकिन इसके बाद बटलर और ब्रूक के बीच 48 रनों की पार्टनरशिप हुई. पर तभी 65 रन के स्कोर पर वरुण चक्रवती र्ने पहले ब्रूक (17) और फिर धांसू बल्लेबाज लियाम लिविंगस्टोन (0) को चलता कर दिया. जोस बटलर का शिकार भी वरुण ने ही किया.
Varun Chakaravarthy scalped 3⃣ wickets & bagged the Player of the Match Award! 👌 👌 Scorecard ▶️ https://t.co/4jwTIC5zzs#TeamIndia | #INDvENG | @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/QqqC6Sz1e1

आईपीएल 2025 का आगाज 22 मार्च को होगा. जबकि फाइनल मैच 25 मई को खेला जाएगा. पिछले यानी आईपीएल 2024 में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने खिताब जीता था. मगर बल्लेबाजी में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के विराट कोहली और गेंदबाजी में पंजाब किंग्स के लिए खेलने वाले पेसर हर्षल पटेल छाए रहे थे. आइए जानते हैं IPL के अब तक के ऑरेंज और पर्पल कैप विनर्स के बारे में...

पाकिस्तान क्रिकेट में कोचों से जुड़े विवाद जमकर सामने आते रहे हैं. ऐसे ही कुछ विवाद पूर्व पाकिस्तानी कोच मिकी आर्थर, जेसन गिलेस्पी और गैरी कर्स्टन से जुड़े भी रहे हैं. कुछ समय पहले ही पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने पूर्व ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज जेसन गिलेस्पी को रेड बॉल कोच और साउथ अफ्रीका के गैरी कर्स्टन को व्हाइट बॉल फॉर्मेट का कोच बनाया था.

पाकिस्तान में बलोच लिबरेशन आर्मी (BLA) ने जाफर एक्सप्रेस ट्रेन को हाईजैक किया. ऐसे में फैन्स शुक्र ही मना रहे हैं कि भारतीय टीम चैम्पियंस ट्रॉफी के लिए पाकिस्तान नहीं गई. इसी बीच कुछ फैन्स यह जानने के लिए भी आतुर होंगे कि आखिर जिस बलूचिस्तान में यह ट्रेन हाइजैक हुई है, क्या वहां कभी इंटरनेशनल मैच हुए भी हैं या नहीं?