Team India Playing XI in Kolkata T20I: भारतीय प्लेइंग-11 को लेकर फंसा पेच, कप्तान सूर्या किसे करेंगे बाहर, कोलकाता मैच में ये होगी टीम?
AajTak
Team India Playing XI in Kolkata T20I: कोलकाता में आज (22 जनवरी) होने वाले भारत और इंग्लैंड के बीच पहले टी20 में टीम इंडिया की प्लेइंग 11 में तगड़ा कम्पटीशन देखने को मिल रहा है. इस मुकाबले में कप्तान सूर्यकुमार यादव को टीम का सेलेक्शन करने से पहले काफी मंथन करना होगा.
Team India Playing XI in Kolkata T20I: कोलकाता के ईडन गार्डन्स में भारत और इंग्लैंड के बीच टी20 सीरीज का पहला मुकाबला आज (22 जनवरी) होना है. इंग्लैंड की टीम ने इस मैच के लिए अपनी टीम एक दिन पहले ही 21 जनवरी को घोषित कर दी. वहीं भारतीय टीम में किसे मौका मिलेगा, इसे लेकर कप्तान सूर्या और हेड कोच गौतम गंभीर को खूब दिमागी कसरत करनी होगी.
वैसे देखा जाए तो भारतीय टीम ने आखिरी टी20 साउथ अफ्रीका के खिलाफ जोहानिसबर्ग में 15 नवंबर को खेला था, तब उस मुकाबले 135 रनों से को जीतकर सीरीज 3-1 से जीती थी.
उस सीरीज में तिलक वर्मा ने 4 मैचों में 140 के एवरेज से 280 रन बनाए थे. वहीं संजू सैमसन ने भी 4 मैचों में 72 के एवरेज से 216 रन बनाए थे. गेंदबाजी में सीरीज में वरुण चक्रवर्ती 12 विकेट लेकर सबसे आगे रहे थे.
ऐसे में कप्तान सूर्या जोहानिसबर्ग में साउथ अफ्रीका के खेलने उतरी वाली टीम को ही रिपीट कर सकते हैं. उस मुकाबले में तब रमनदीप सिंह खेले थे, लेकिन वो स्क्वॉड में नहीं हैं. ऐसे में उनकी जगह नीतीश रेड्डी खेलते हुए दिख सकते हैं, जिनका हालिया ऑस्ट्रेलिया सीरीज में शानदार प्रदर्शन रहा था.
कोलकाता टी20 में में अभिषेक शर्मा संजू सैमसन के साथ ओपन करते हुए दिखाई देंगे. वहीं नंबर 3 पर तिलक वर्मा ही खेलते दिखेंगे, क्योंकि वो इस पोजीशन पर खेलते हुए लगातार दो टी20 शतक जड़ चुके हैं. कप्तान सूर्या भी तिलक की पोजीशन से छेड़खानी करने से पहले बचना चाहेंगे. नंबर 4 पर कप्तान सूर्यकुमार यादव खेलते हुए दिखेंगे. वहीं नंबर 5 पर हार्दिक पंड्या और उसके बाद नंबर 6 पर रिंकू सिंह खेलते हुए दिख सकते हैं.
चैम्पियंस ट्रॉफी से पहले विराट कोहली रणजी ट्रॉफी में दिल्ली की टीम से खेलते नजर आ सकते हैं. दिल्ली टीम को रेलवे के खिलाफ मैच खेलना है. यह मुकाबला 30 जनवरी से होगा. इसमें कोहली खेलते नजर आ सकते हैं. कोहली आखिरी बार 2012 में रणजी मैच खेलने उतरे थे. उन्होंने उत्तर प्रदेश के खिलाफ गाजियाबाद में आखिरी बार रणजी मैच खेला था.
चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 अगले महीने पाकिस्तान की मेजबानी में खेली जाएगी. यह टूर्नामेंट 19 फरवरी से 9 मार्च तक होगा. भारतीय टीम अपने सभी मैच दुबई में खेलेगी. टूर्नामेंट के लिए भारतीय टीम का ऐलान हो गया है. चैम्पियंस ट्रॉफी में गदर मचाने के लिए कप्तान रोहित शर्मा और उपकप्तान शुभमन गिल समेत 6 खिलाड़ियों ने घरेलू टूर्नामेंट रणजी ट्रॉफी खेलने का प्लान बनाया है.
चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारत की 15 सदस्यीय टीम का ऐलान हो गया है. रोहित शर्मा कप्तान और शुभमन गिल उप-कप्तान होंगे. विराट कोहली, केएल राहुल और ऋषभ पंत की वापसी हुई है. हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल और वाशिंगटन सुंदर ऑलराउंडर्स के रूप में शामिल हैं. इस पर एक्सपर्ट की क्या राय है, 'इंडिया मांगे कप' में देखें.
रोहित शर्मा और विराट कोहली की फॉर्म पर उठे सवालों के बीच चैंपियंस ट्रॉफी की तैयारियां. टेस्ट सीरीज में खराब प्रदर्शन के बाद क्या वनडे में दिखा पाएंगे अपना जलवा? के एल राहुल और ऋषभ पंत में से कौन होगा पहली पसंद विकेटकीपर? दुबई की पिचों पर क्या होगा भारतीय टीम का प्रदर्शन? इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में दिग्गजों की परीक्षा. आईपीएल के बाद चैंपियंस ट्रॉफी की चुनौती, क्या टीम इंडिया रहेगी तैयार?
चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारत की 15 सदस्यीय टीम का ऐलान हो गया है. रोहित शर्मा कप्तान और शुभमन गिल उप-कप्तान होंगे. विराट कोहली, केएल राहुल और ऋषभ पंत की वापसी हुई है. हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल और वाशिंगटन सुंदर ऑलराउंडर्स के रूप में शामिल हैं. इस पर एक्सपर्ट की क्या राय है, 'इंडिया मांगे कप' में देखें.