
Ind Vs Eng T20i Series Records: शमी-पंड्या रचेंगे कीर्तिमान, अर्शदीप जड़ेंगे 'शतक'... भारत-इंग्लैंड T20 सीरीज में बनेंगे ये 4 बड़े रिकॉर्ड
AajTak
India Vs England T20i Series Records: भारत और इंग्लैंड के बीच आज (22 जनवरी) पांच मैचों की टी20 सीरीज का पहला मुकाबला होना है. इस सीरीज में भारत के मोहम्मद शमी, हार्दिक पंड्या और अर्शदीप सिंह कुछ कीर्तिमान नाम करेंगे. वहीं अंग्रेज कप्तान जोस बटलर के निशाने पर भी एक बड़ा है.
India Vs England T20i Series 2025 Records stats: कोलकाता के ईडन गार्डन्स में आज (22 जनवरी) भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज का पहला मुकाबला होना है. वहीं, टी20 सीरीज का आखिरी और पांचवां मुकाबला 2 फरवरी को मुंबई में होगा.
भारत के लिए अच्छी बात यह है कि पिछले 6 साल से कोई भी टी20 सीरीज नहीं गंवाई है, आखिरी बार उसे फरवरी 2019 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हार मिली थी. उसके बाद से 16 सीरीज में भारत ने 14 जीते हैं और दो ड्रॉ रहे हैं. वहीं 14 साल से इंग्लैंड को भारत में टी20 सीरीज में जीत नहीं मिली है.
इस सीरीज में इंग्लैंड टीम की कप्तानी जोस बटलर के हाथों में हैं. वहीं, भारत की कमान इस फॉर्मेट में सूर्यकुमार यादव संभाल रहे हैं. इस सीरीज में जोस बटलर भी एक कीर्तिमान बनाने के करीब हैं. जबकि हार्दिक पंड्या, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह अपना नाम रिकॉर्डबुक में दर्ज करवाएंगे. आइए देखें पूरी लिस्ट -
1: अर्शदीप सिंह तोड़ेगे चहल का रिकॉर्ड और... 60 टी20 इंटरनेशनल मैचों में 95 विकेट के साथ अर्शदीप सिंह युजवेंद्र चहल से केवल एक विकेट पीछे हैं, जो इस फॉर्मेट में भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज़ हैं. अगर अर्शदीप इस पांच मैचों की सीरीज में 100 विकेट लेने का मुकाम हासिल कर लेते हैं, तो वे टी20 इंटरनेशनल में सबसे तेज गेंदबाज बन जाएंगे.
फिलहाल, हारिस रऊफ 100 विकेट लेने के मामले में सबसे तेज गेंदबाज हैं, जिन्होंने 71 मैचों में यह उपलब्धि हासिल की है. वहीं, अर्शदीप के टी20 डेब्यू के बाद से किसी भी गेंदबाज ने पावरप्ले (40) या आखिरी पांच ओवर्स (46) में उनसे ज्यादा विकेट नहीं लिए हैं. चहल के नाम टी20 क्रिकेट में भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट का रिकॉर्ड है. चहल ने फिलहाल 80 टी20 मैचों में 96 विकेट झटके हैं. भारत के लिए सबसे अधिक टी20 इंटरनेशनल विकेट युजवेंद्र चहल- 96 विकेट अर्शदीप सिंह- 95 विकेट भुवनेश्वर कुमार- 90 विकेट जसप्रीत बुमराह- 89 विकेट हार्दिक पंड्या- 89 विकेट
2: शमी होंगे 450 क्लब में शामिल शमी के पास अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 450 या उससे अधिक विकेट लेने वाले चौथे भारतीय तेज गेंदबाज बनने का मौका है. कपिल देव (687), जहीर खान (597) और जवागल श्रीनाथ (551) पहले ही यह उपलब्धि हासिल कर चुके हैं. अनिल कुंबले (953), रविचंद्रन अश्विन (765), हरभजन सिंह (707) और रवींद्र जडेजा (597) उन भारतीय स्पिनरों में शामिल हैं, जिन्होंने यह उपलब्धि हासिल की है. 2013 में अपने डेब्यू के बाद से 188 अंतरराष्ट्रीय मैचों में शमी ने 4.12 की इकॉनमी रेट से 448 विकेट लिए हैं.

आईपीएल 2025 का आगाज 22 मार्च को होगा. जबकि फाइनल मैच 25 मई को खेला जाएगा. पहला मैच ईडन गार्डन में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के बीच खेला जाएगा. हमेशा की तरह इस बार भी क्रिकेट फैन्स पाकिस्तानी प्लेयर्स को आईपीएल में नहीं देख पाएंगे. बता दें कि पाकिस्तानी प्लेयर्स को एक बार आईपीएल में मौका मिला था...

कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने टाटा इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 के लिए उमरान मलिक की जगह चेतन सकारिया को टीम में जोड़ लिया है. सकारिया पिछले साल भी केकेआर टीम में थे, लेकिन वह एक भी मैच में नहीं खेले थे और नीलामी से पहले फ्रेंचाइजी ने उन्हें रिलीज कर दिया था. इससे पहले भी चेतन आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स के अलावा दिल्ली कैपिटल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स का हिस्सा रह चुके हैं.