
IND Vs ENG Match Highlights: मोहम्मद शमी को बैठाना, तीन स्पिनर्स उतरना... इंग्लैंड के खिलाफ अपने प्लान में परफेक्ट रही टीम इंडिया
AajTak
IND Vs ENG Match Highlights: सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में भारतीय टीम ने धमाल मचा दिया है. उसने इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टी20 सीरीज का पहला मुकाबला 7 विकेट से जीत लिया है. मैच में इंग्लैंड ने 133 रनों का टारगेट दिया था, जिसे भारतीय टीम ने 12.5 ओवर में ही चेज कर लिया. इस जीत के हीरो अभिषेक शर्मा, अर्शदीप सिंह और वरुण चक्रवर्ती रहे हैं.
IND Vs ENG Match Highlights: भारतीय टीम और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज का पहला मुकाबला बुधवार (22 जनवरी) को कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेला गया, जिसमें भारतीय टीम ने 7 विकेट से जीत दर्ज की. सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में भारतीय टीम इस मैच में कुछ खास प्लान बनाकर उतरी थी, जो मुकाबले में परफेक्ट तरीके से अंजाम दिए गए.
इस मुकाबले के लिए तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को भी प्लेइंग-11 में नहीं चुना गया था. साथ ही कप्तान सूर्या ने कोलकाता के मैदान पर तीन स्पिनर उतारे थे. इन फैसलों ने सभी को चौंकाया जरूर था, लेकिन मैच जीतने के बाद यह सही भी साबित हुए. आइए जानते हैं किस तरह अंग्रेजों के खिलाफ अपने प्लान में परफेक्ट रही टीम इंडिया...
ये भी पढ़ें - कोहली-रोहित के बगैर पहली बार इंग्लैंड से भिड़ी टीम इंडिया, सूर्या ब्रिगेड ने यादगार बनाया मैच
अर्शदीप शुरुआत में सफल रहे
सूर्या ने मैच में शमी को बैठाकर एक ही स्पेशलिस्ट तेज गेंदबाज खिलाया था. यह अर्शदीप सिंह रहे. इनके अलावा दो तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या और नीतीश कुमार रेड्डी भी रहे. मगर अर्शदीप ने अपने पहले ही ओवर से रंग दिखाना शुरू कर दिया था.
अर्शदीप ने पहले ही ओवर में बड़ी सफलता दिलाई थी. फिर उन्होंने अपने दूसरे और पारी के तीसरे ओवर में टीम को दूसरी सफलता दिलाई थी. इस तरह अर्शदीप ने 17 रनों पर इंग्लैंड को 2 तगड़े झटके दिए. जिस वजह से इंग्लिश टीम आखिर तक संभल नहीं सकी.

आईपीएल 2025 का आगाज 22 मार्च को होगा. जबकि फाइनल मैच 25 मई को खेला जाएगा. पिछले यानी आईपीएल 2024 में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने खिताब जीता था. मगर बल्लेबाजी में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के विराट कोहली और गेंदबाजी में पंजाब किंग्स के लिए खेलने वाले पेसर हर्षल पटेल छाए रहे थे. आइए जानते हैं IPL के अब तक के ऑरेंज और पर्पल कैप विनर्स के बारे में...

पाकिस्तान क्रिकेट में कोचों से जुड़े विवाद जमकर सामने आते रहे हैं. ऐसे ही कुछ विवाद पूर्व पाकिस्तानी कोच मिकी आर्थर, जेसन गिलेस्पी और गैरी कर्स्टन से जुड़े भी रहे हैं. कुछ समय पहले ही पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने पूर्व ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज जेसन गिलेस्पी को रेड बॉल कोच और साउथ अफ्रीका के गैरी कर्स्टन को व्हाइट बॉल फॉर्मेट का कोच बनाया था.

पाकिस्तान में बलोच लिबरेशन आर्मी (BLA) ने जाफर एक्सप्रेस ट्रेन को हाईजैक किया. ऐसे में फैन्स शुक्र ही मना रहे हैं कि भारतीय टीम चैम्पियंस ट्रॉफी के लिए पाकिस्तान नहीं गई. इसी बीच कुछ फैन्स यह जानने के लिए भी आतुर होंगे कि आखिर जिस बलूचिस्तान में यह ट्रेन हाइजैक हुई है, क्या वहां कभी इंटरनेशनल मैच हुए भी हैं या नहीं?