
IND vs ENG 1st T20I Match Highlights: विराट कोहली और रोहित शर्मा के बगैर पहली बार इंग्लैंड से भिड़ी टीम इंडिया, सूर्या ब्रिगेड ने यादगार बनाया मैच
AajTak
IND vs ENG 1st T20I Match Highlights: भारतीय टीम अपने घर में इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टी20 सीरीज खेल रही है. दोनों टीमों के बीच पहला मुकाबला 22 जनवरी को कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेला गया, जो ऐतिहासिक रहा. दरअसल, भारत-इंग्लैंड के बीच क्रिकेट इतिहास का यह ऐसा पहला टी20 मैच रहा है, जिसमें विराट कोहली और रोहित शर्मा में से कोई भी नहीं खेला है.
IND vs ENG 1st T20I Match Highlights: कोलकाता के ईडन गार्डन्स में बुधवार (22 जनवरी) को भारतीय टीम और इंग्लैंड के बीच एक ऐतिहासिक मैच खेला गया, जिसमें टीम इंडिया ने 7 विकेट से जीत दर्ज की. सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में भारतीय टीम ने यह मैच 12.5 ओवर में ही जीत लिया.
यह भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज का पहला मुकाबला था. इस तरह टीम इंडिया ने सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है. बता दें कि भारत-इंग्लैंड के बीच क्रिकेट इतिहास का यह ऐसा पहला टी20 मैच रहा है, जिसमें विराट कोहली और रोहित शर्मा में से कोई भी नहीं खेला है.
ये भी पढ़ें - जोस बटलर की फिफ्टी पर भारी पड़े अभिषेक शर्मा... भारतीय टीम ने 13 ओवर में इंग्लैंड को हराया
कोहली-रोहित के बगैर इंग्लैंड से पहला टी20 मैच
दरअसल, भारतीय टीम और इंग्लैंड के बीच पहला टी20 मैच टी20 वर्ल्ड कप 2007 में खेला गया था. इसमें रोहित शर्मा खेले थे. इसके बाद से भारतीय टीम और इंग्लैंड के बीच जितने भी टी20 मैच खेले गए, उनमें रोहित या कोहली में से कोई एक तो खेला ही है या फिर दोनों खेले हैं.
मगर कोलकाता में हुआ यह मैच ऐसा पहला टी20 मुकाबला रहा है, जिसमें कोहली और रोहित दोनों या उनमें से कोई एक भी नहीं खेला. इसकी वजह दोनों दिग्गजों का संन्यास है. रोहित और कोहली ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 खिताब जीतने के बाद टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया था.

आईपीएल 2025 का आगाज 22 मार्च को होगा. जबकि फाइनल मैच 25 मई को खेला जाएगा. पहला मैच ईडन गार्डन में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के बीच खेला जाएगा. हमेशा की तरह इस बार भी क्रिकेट फैन्स पाकिस्तानी प्लेयर्स को आईपीएल में नहीं देख पाएंगे. बता दें कि पाकिस्तानी प्लेयर्स को एक बार आईपीएल में मौका मिला था...

कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने टाटा इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 के लिए उमरान मलिक की जगह चेतन सकारिया को टीम में जोड़ लिया है. सकारिया पिछले साल भी केकेआर टीम में थे, लेकिन वह एक भी मैच में नहीं खेले थे और नीलामी से पहले फ्रेंचाइजी ने उन्हें रिलीज कर दिया था. इससे पहले भी चेतन आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स के अलावा दिल्ली कैपिटल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स का हिस्सा रह चुके हैं.