
IND vs ENG Playing 11: मोहम्मद शमी को नहीं मिला मौका... इंग्लैंड के खिलाफ मैच में कप्तान सूर्यकुमार यादव ने उतारे 3 स्पिनर
AajTak
IND vs ENG Playing 11: भारतीय टीम अपने घर में इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टी20 सीरीज खेल रही है. पहला मुकाबला कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेला जा रहा है. इस मैच में भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने प्लेइंग-11 में 3 स्पिनर्स को जगह दी. भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को मैदान पर उतरने के लिए थोड़ा और इंतजार करना होगा.
India vs England 1st T20 Playing 11: भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को मैदान पर उतरने के लिए थोड़ा और इंतजार करना होगा. उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ कोलकाता टी20 मुकाबले के लिए प्लेइंग-11 में शामिल नहीं किया गया है. इस मैच में भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने प्लेइंग-11 में 3 स्पिनर्स को जगह दी.
दरअसल, भारतीय टीम और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज का पहला मुकाबला बुधवार (22 जनवरी) को कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेला जा रहा है.
भारतीय प्लेइंग-11 में तीन स्पिनर्स को मौका
मुकाबले में भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है. इंग्लैंड एक दिन पहले ही अपनी प्लेइंग-11 का ऐलान कर दिया था. जबकि टॉस के बाद भारतीय प्लेइंग-11 सामने आई.
भारतीय प्लेइंग-11 में शमी को शामिल नहीं किया. यह तेज गेंदबाज चोट सी ठीक होकर लौटे हैं. उन्होंने भारतीय टीम के लिए आखिरी मुकाबला वनडे वर्ल्ड कप 2023 में खेला था. जबकि भारतीय प्लेइंग-11 में तीन स्पिनर अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई और वरुण चक्रवर्ती को शामिल किया गया.
शमी ने वर्ल्ड कप के बाद कराई थी सर्जरी

आईपीएल 2025 का आगाज 22 मार्च को होगा. जबकि फाइनल मैच 25 मई को खेला जाएगा. पहला मैच ईडन गार्डन में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के बीच खेला जाएगा. हमेशा की तरह इस बार भी क्रिकेट फैन्स पाकिस्तानी प्लेयर्स को आईपीएल में नहीं देख पाएंगे. बता दें कि पाकिस्तानी प्लेयर्स को एक बार आईपीएल में मौका मिला था...

कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने टाटा इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 के लिए उमरान मलिक की जगह चेतन सकारिया को टीम में जोड़ लिया है. सकारिया पिछले साल भी केकेआर टीम में थे, लेकिन वह एक भी मैच में नहीं खेले थे और नीलामी से पहले फ्रेंचाइजी ने उन्हें रिलीज कर दिया था. इससे पहले भी चेतन आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स के अलावा दिल्ली कैपिटल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स का हिस्सा रह चुके हैं.