
Who Is Ankit Chatterjee: 10वीं क्लास के बच्चे ने रचा इतिहास... टूट गया सौरव गांगुली का 35 साल पुराना रिकॉर्ड
AajTak
हरियाणा के खिलाफ रणजी ट्रॉफी के मुकाबले में बंगाल की तरफ से अंकित चटर्जी को अपना फर्स्ट क्लास डेब्यू करने का मौका मिला. अंकित ने मैदान पर उतरने के साथ ही इतिहास रच दिया.
रणजी ट्रॉफी में गुरुवार (23 जनवरी) से कई मुकाबले शुरू हुए, जहां भारतीय दिग्गज खेलते हुए नजर आए हैं. रोहित शर्मा, रवींद्र जडेजा, शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, रवींद्र जडेजा, ऋषभ पंत रणजी मुकाबले में उतरे हैं. रणजी ट्रॉफी में हरियाणा और बंगाल के बीच भी मुकाबला खेला जा रहा है. यह मुकाबला कल्याणी के बंगाल क्रिकेट एकेडमी ग्राउंड में जारी है.
इस खिलाड़ी ने तोड़ा गांगुली का रिकॉर्ड
इस मुकाबले में बंगाल की ओर से अंकित चटर्जी को भी अपना फर्स्ट क्लास डेब्यू करने का मौका मिला है. अंकित ने मैदान पर उतरने के साथ ही इतिहास रच दिया. अंकित बंगाल की तरफ से सबसे कम उम्र में फर्स्ट क्लास डेब्यू करने वाले खिलाड़ी बन गए हैं. अंकित ने 15 साल और 361 दिन की उम्र में अपना फर्स्ट क्लास डेब्यू किया है.
यह भी पढ़ें: रोहित-यशस्वी के बाद शुभमन-पंत भी फ्लॉप, रणजी ट्रॉफी में टीम इंडिया की 'चौकड़ी' का निकला दम
अंकित चटर्जी ने टीम इंडिया के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली का लगभग 35 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया. गांगुली ने मार्च 1990 में बंगाल की ओर से फर्स्ट क्लास डेब्यू किया था. तब गांगुली दिल्ली के खिलाफ रणजी फाइनल मुकाबले में उतरे थे. उस मुकाबले में गांगुली ने अपने भाई स्नेहाशीष गांगुली की जगह प्लेइंग-11 में जगह बनाई थी.
बाएं हाथ के सलामी बल्लेबाज अंकित चटर्जी 10वीं कक्षा के छात्र हैं. अंकित बनगांव हाई स्कूल में पढ़ते हैं, जो पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना जिले में स्थित है. अंकित स्थानीय स्तर पर श्यामबाजार क्लब का प्रतिनिधित्व करते हैं, जो उनके स्कूल से लगभग 75 किलोमीटर दूर है.

आईपीएल 2025 का आगाज 22 मार्च को होगा. जबकि फाइनल मैच 25 मई को खेला जाएगा. पिछले यानी आईपीएल 2024 में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने खिताब जीता था. मगर बल्लेबाजी में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के विराट कोहली और गेंदबाजी में पंजाब किंग्स के लिए खेलने वाले पेसर हर्षल पटेल छाए रहे थे. आइए जानते हैं IPL के अब तक के ऑरेंज और पर्पल कैप विनर्स के बारे में...

पाकिस्तान क्रिकेट में कोचों से जुड़े विवाद जमकर सामने आते रहे हैं. ऐसे ही कुछ विवाद पूर्व पाकिस्तानी कोच मिकी आर्थर, जेसन गिलेस्पी और गैरी कर्स्टन से जुड़े भी रहे हैं. कुछ समय पहले ही पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने पूर्व ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज जेसन गिलेस्पी को रेड बॉल कोच और साउथ अफ्रीका के गैरी कर्स्टन को व्हाइट बॉल फॉर्मेट का कोच बनाया था.

पाकिस्तान में बलोच लिबरेशन आर्मी (BLA) ने जाफर एक्सप्रेस ट्रेन को हाईजैक किया. ऐसे में फैन्स शुक्र ही मना रहे हैं कि भारतीय टीम चैम्पियंस ट्रॉफी के लिए पाकिस्तान नहीं गई. इसी बीच कुछ फैन्स यह जानने के लिए भी आतुर होंगे कि आखिर जिस बलूचिस्तान में यह ट्रेन हाइजैक हुई है, क्या वहां कभी इंटरनेशनल मैच हुए भी हैं या नहीं?