मोहम्मद शमी और संजू सैमसन पर नजरें... सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में इंग्लैंड से टक्कर लेने को तैयार भारतीय टीम
AajTak
भारत और इंग्लैंड के बीच 5 टी20 और तीन वनडे मैच खेले जाएंगे, जो अगले महीने होने वाली चैम्पियंस ट्रॉफी से पहले दोनों टीमों के लिए खुद को आंकने का सुनहरा मौका है. सूर्यकुमार यादव की कप्तानी वाली भारतीय टी20 टीम इंग्लैंड के खिलाफ बुधवार से शुरू होने वाली 5 मैचों की टी20 सीरीज में उतरेगी.
चैम्पियंस ट्रॉफी से पहले विराट कोहली रणजी ट्रॉफी में दिल्ली की टीम से खेलते नजर आ सकते हैं. दिल्ली टीम को रेलवे के खिलाफ मैच खेलना है. यह मुकाबला 30 जनवरी से होगा. इसमें कोहली खेलते नजर आ सकते हैं. कोहली आखिरी बार 2012 में रणजी मैच खेलने उतरे थे. उन्होंने उत्तर प्रदेश के खिलाफ गाजियाबाद में आखिरी बार रणजी मैच खेला था.
चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 अगले महीने पाकिस्तान की मेजबानी में खेली जाएगी. यह टूर्नामेंट 19 फरवरी से 9 मार्च तक होगा. भारतीय टीम अपने सभी मैच दुबई में खेलेगी. टूर्नामेंट के लिए भारतीय टीम का ऐलान हो गया है. चैम्पियंस ट्रॉफी में गदर मचाने के लिए कप्तान रोहित शर्मा और उपकप्तान शुभमन गिल समेत 6 खिलाड़ियों ने घरेलू टूर्नामेंट रणजी ट्रॉफी खेलने का प्लान बनाया है.
चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारत की 15 सदस्यीय टीम का ऐलान हो गया है. रोहित शर्मा कप्तान और शुभमन गिल उप-कप्तान होंगे. विराट कोहली, केएल राहुल और ऋषभ पंत की वापसी हुई है. हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल और वाशिंगटन सुंदर ऑलराउंडर्स के रूप में शामिल हैं. इस पर एक्सपर्ट की क्या राय है, 'इंडिया मांगे कप' में देखें.
रोहित शर्मा और विराट कोहली की फॉर्म पर उठे सवालों के बीच चैंपियंस ट्रॉफी की तैयारियां. टेस्ट सीरीज में खराब प्रदर्शन के बाद क्या वनडे में दिखा पाएंगे अपना जलवा? के एल राहुल और ऋषभ पंत में से कौन होगा पहली पसंद विकेटकीपर? दुबई की पिचों पर क्या होगा भारतीय टीम का प्रदर्शन? इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में दिग्गजों की परीक्षा. आईपीएल के बाद चैंपियंस ट्रॉफी की चुनौती, क्या टीम इंडिया रहेगी तैयार?
चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारत की 15 सदस्यीय टीम का ऐलान हो गया है. रोहित शर्मा कप्तान और शुभमन गिल उप-कप्तान होंगे. विराट कोहली, केएल राहुल और ऋषभ पंत की वापसी हुई है. हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल और वाशिंगटन सुंदर ऑलराउंडर्स के रूप में शामिल हैं. इस पर एक्सपर्ट की क्या राय है, 'इंडिया मांगे कप' में देखें.