
Taliban पर B-52 बमवर्षकों से हमला करेगा अमेरिका, राष्ट्रपति Joe Biden ने दिया आदेश
Zee News
अफगानिस्तान (Afghanistan) में तालिबान (Taliban) के कत्लेआम को रोक न पाने में हो रही आलोचनाओं के बीच अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन (Joe Biden) ने बड़ा फैसला लिया है. उन्होंने अमेरिकी सेना को तालिबान पर हमले का आदेश दिया है.
वाशिंगटन: अफगानिस्तान (Afghanistan) में तालिबान (Taliban) के कत्लेआम को रोक न पाने में हो रही आलोचनाओं के बीच अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन (Joe Biden) ने बड़ा फैसला लिया है. उन्होंने तालिबान के ठिकानों पर बमबारी के लिए बी-52 बमवर्षक और स्पेक्टर गनशिप की तैनाती का आदेश दिया है. MailOnline की रिपोर्ट के मुताबिक अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन (Joe Biden) ने आदेश दिया है कि बी-52 बॉम्बर्स के साथ तालिबान पर हमला किया जाए. इन बॉम्बर्स पर AC-130 Spectre गनशिप लगाई जा रही है. यह गनशिप 25 मिमी गैटलिंग तोप, 40 मिमी बोफोर्स तोप और 105 मिमी एम 102 तोप से लैस हैं, जो हवा से ही नीचे भाग रहे दुश्मनों पर सटीक फायरिंग कर सकती है.