
Taliban के डर से मैदान छोड़ भागे सैनिक, Afghan Women ने संभाला मोर्चा; आखिरी सांस तक लड़ने की खाई कसम
Zee News
अफगानिस्तान से विदेशी सैनिकों की वापसी से तालिबान के हौसले बुलंद हो गए हैं. अब तक वो कई इलाकों पर कब्जा कर चुका है. अफगान सैनिकों ने एक तरह से तालिबान के सामने सरेंडर कर दिया है. ऐसे में महिलाओं ने बंदूक उठा ली है और उन्होंने तालिबान का मुकाबला करने की इच्छा जताई है.
कंधार: अफगानिस्तान (Afghanistan) से अमेरिकी सैनिकों (US Troops) की वापसी के साथ ही तालिबान (Taliban) ने फिर से सिर उठाना शुरू कर दिया है. कई इलाकों पर तालिबान ने कब्जा जमा लिया है और अफगानिस्तान के सैनिकों को अपनी जान बचाने के लिए यहां-वहां भागना पड़ रहा है. ऐसे में अफगान की महिलाओं ने मोर्चा संभाल लिया है. महिलाएं अपने सैनिकों का हौसला बढ़ाने के लिए हथियारों के साथ मैदान में उतर आई हैं. उनका कहना है कि वो आखिरी दम तक तालिबान से लड़ने के लिए तैयार हैं. ‘द सन’ में छपी खबर के अनुसार, अफगानिस्तान (Afghanistan) में तालिबान (Taliban) राज की आशंका के मद्देनजर महिलाओं (Afghan Women) ने मोर्चा संभाल लिया है. वह सड़कों पर उतरकर तालिबान विरोधी नारे लगा रही हैं और युद्ध के मैदान में उसका सामना करने के लिए भी तैयार हैं. घोर स्थित महिला निदेशालय की प्रमुख Halima Parastish ने कहा कि कुछ महिलाएं सुरक्षा बलों को सिर्फ प्रतीकात्मक रूप से प्रेरित करना चाहती हैं, जबकि अधिकांश तालिबान से युद्ध के लिए भी तैयार हैं और मैं भी उनमें शामिल हूं. हमने गवर्नर से भी युद्ध में शामिल होने की इच्छा जताई है.