
Taliban का खौफनाक चेहरा फिर आया सामने, शख्स को सरेआम फांसी पर लटकाया
Zee News
अफगानिस्तान (Afghanistan) में तालिबान (Taliban) का क्रूर चेहरा सामने आया है. तालिबान ने एक शख्स को सबके सामने फांसी पर लटका दिया.
काबुल: अफगानिस्तान (Afghanistan) में कब्जे के बाद से ही तालिबान (Taliban) अपनी छवि बदलने के लिए तमाम झूठे दावे कर रहा था लेकिन इनकी पोल जल्दी ही खुलनी शुरू हो गई है. तालिबान जैसा था वैसा ही है, उसका चाल, चरित्र और चेहरा कुछ भी नहीं बदला. आतंवादियों को सरकार में शामिल करने वाले तालिबान की क्रूरता एक बार फिर सामने आई है. तालिबान शासन के साथ ही अफगानिस्तान में सरेआम फांसी की सजा दी जाने लगी है.
तालिबान (Taliban) ने हेरात में एक शख्स को सबके सामने फांसी पर लटका दिया. इस शख्स पर एक बच्चे के किडनैप का आरोप था. अफगानिस्तान में तालिबान के सत्ता में आने के बाद से जनता को फांसी दी जाने की ये दूसरी घटना है. इस क्रूर सजा से एक दिन पहले ही तालिबानी नेता मुल्ला नूरुद्दीन तुराबी ने कहा था कि अफगानिस्तान में फिर से फांसी की सजा दी जाएगी और दोषियों के हाथ काटे जाएंगे. पिछली बार भी जब तालिबान ने अफगानिस्तान पर शासन किया था तो ऐसी सजा सार्वजनिक तौर पर दी जाती थी.