Taiwan में जूडो मैच में 7 साल के बच्चे को 27 बार पटका जमीन पर, बाल शोषण पर छिड़ी बहस
Zee News
बच्चों को शारीरिक दंड देने और सख्त प्रशिक्षण देने की संस्कृति के नाम पर एक बच्चे के बुरी तरह घायल होने का मामला सामने आया है. ताईवान में जूडो सीख रहे बच्चे को 27 बार जमीन पर पटका गया, जिससे वह कोमा में चला गया है.
ताईपेई: ताईवान में एक अजीब किस्म का मामला सामने आया है, यहां जूडो का एक स्टूडेंट एक मैच हारने के बाद अब अपनी जिंदगी के लिए जंग लड़ रहा है. दरअसल, इस 7 साल के बच्चे को मैच में उससे बड़े लड़के ने 27 बार जमीन पर पटका, जिससे वह बुरी तरह घायल हो गया है. चौंकाने वाली बात ये भी है कि वेईवेई नाम के इस बच्चे के घायल होने के बाद भी उसका कोच लगातार उसे फिर से खड़ा होने का आदेश देता रहा और बड़े लड़के को इस बच्चे को पटखनी देने के लिए कहता रहा. खेलों के प्रति अपने जुनून के चलते इस बच्चे ने अप्रैल में ही अपने परिवार से मान-मनौव्वल करके जूडो क्लास जॉइन की थी. लेकिन 2 हफ्ते की प्रैक्टिस के बाद ही बच्चे को अपने सीनियर के साथ फाइट करने के लिए कहा गया. इसमें उसके सीनियर ने उसे 27 बार फर्श पर पटका. जबकि वेईवेई ने साफ तौर पर कहा कि उसे बहुत दर्द हो रहा है, फिर भी उसके कोच ने उसे बार-बार खड़ा होने के लिए कहा और उसके सीनियर को उसे मारने के लिए कहा.More Related News