T20 World Cup से पहले बवाल: दिवाली मनाने को लेकर विराट ने दिए ऐसे टिप्स कि ट्विटर पर भड़क उठे फैंन्स
Zee News
इस वीडियो के आने के बाद #SunoVirat ट्विटर पर ट्रेंड कर रहा है. लोग तरह-तरह के मीम बनाकर उन्हें ट्रोल कर रहे हैं.
नई दिल्ली: टी20 वर्ल्ड कप से पहले टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली को ट्विटर पर लोगों ने ट्रोल करना शुरू कर दिया है. दरअसल विराट कोहली ने ट्विटर पर दिवाली से रिलेटेड एक वीडियो शेयर किया है. जो कई लोगों को पसंद नहीं आया है और वह विराट को ट्रोल करने लगे हैं. Over the next few weeks, I'll be sharing a series of my personal tips for celebrating a meaningful Diwali with loved ones and family. Stay tuned by following my Pinterest profile 'viratkohli' - link in bio Have you ever questioned the rituals of ROP and ROL ? Hindus are celebrating Diwali for thousands of years. They don't need tips from a woke cricketer. We know how to celebrate our festivals, use your knowledge to win trophies, which is not possible for you.
— Virat Kohli (@imVkohli) — Hindu Nationalist (@Ravinder536R) — (@DriverRamudu) — नवनीत शर्मा (@Navneet55sharma)
भारत की खुफिया एजेंसी रॉ (RAW) के बारे में हर छोटी-बड़ी बात जानने के लिए दुनियाभर के लोग बेताब रहते हैं. रॉ (RAW) देश की बाहरी सुरक्षा का खास ख्याल रखती है. रॉ का गठन रामेश्वर नाथ काव के मार्गदर्शन में किया गया था. हालांकि, कम ही लोगों को इस बात की जानकारी होगी कि आखिर किस वजह से रॉ का गठन हुआ. ऐसे में चलिए आज हम रॉ से जुड़े ऐसे ही कुछ सवालों के जवाब जानने की कोशिश करते हैं.
भारत अपने डिफेंस सेक्टर को लगातार मजबूत कर रहा है. जवानों की एडवांस्ड ट्रेनिंग से लेकर हथियारों को हाईटेक बनाने पर जोर दिया जा रहा है. मौजूदा समय में भारत के हाईटेक हथियारों की बात की जाए तो इसमें ब्रह्मोस मिसाइल, जोरावर टैंक, Dragunov Sniper राइफल, नाग एमके-2, ब्लैक हॉर्नेट ड्रोन जैसे हथियार हैं, जो दुश्मन के दांत खट्टे करने में सक्षम हैं.
भारत का पहला राज्य कौन सा है? पूरब से लेकर पश्चिम तक और उत्तर से लेकर दक्षिण तक फैले भारत में 28 राज्य और 8 संघ राज्य क्षेत्र हैं, जिन्हें केंद्र शासित प्रदेश भी कहा जाता है. हर राज्य की अपनी भाषा, संस्कृति, खान-पान, रहन-सहन है. विविधता में एकता के सूत्रवाक्य के साथ भारत समृद्ध संस्कृति के इतिहास को संजोए हुए है. यहां नियमित दूरी पर बोली से लेकर वेशभूषाएं तक बदलती हैं. इतनी विविधता वाले भारत के नक्शे को देखकर ये अंदाजा लगाना मुश्किल होगा कि पहला राज्य कौन सा है?