T20 रैंकिंग: विराट कोहली और KL राहुल को नुकसान, बाबर टॉप पर पहुंचने के करीब
AajTak
टी20 वर्ल्ड कप 2021 में विराट कोहली ने पाकिस्तान के खिलाफ 57 रनों की पारी खेली थी. इसके बावजूद आईसीसी की टी20 बल्लेबाजी रैंकिंग में भारतीय कप्तान को एक स्थान का नुकसान हुआ है.
टी20 वर्ल्ड कप 2021 में विराट कोहली ने पाकिस्तान के खिलाफ 57 रनों की पारी खेली थी. इसके बावजूद आईसीसी की टी20 बल्लेबाजी रैंकिंग में भारतीय कप्तान को एक स्थान का नुकसान हुआ है. विराट अब 725 रेटिंग अंकों के साथ चौथे से पांचवें स्थान पर खिसक गए हैं. ओपनर केएल राहुल को भी दो स्थान फिसलकर 8 वें स्थान पर आ गए हैं. रोहित शर्मा को भी रैंकिंग में नुकसान उठाना पड़ा है और अब वह 24वें स्थान पर लुढ़क गए हैं. ⚡ Big gains for Aiden Markram, JJ Smit 🔥 Mohammad Rizwan rises to No.4 among batters All you need to know about the latest rankings 👉 https://t.co/1sQBCW4KB0 pic.twitter.com/WfPp8XBb5I After his scintillating performances in the #T20WorldCup, Shakib Al Hasan is the new No.1 all-rounder in the @MRFWorldwide ICC T20I rankings 🔝 pic.twitter.com/RIrtfJzJFB