Suryakumar Yadav India vs Ireland: आयरलैंड दौरे पर हार्दिक पंड्या करेंगे आराम, इस धुरंधर को मिल सकती है टीम इंडिया की कप्तानी!
AajTak
भारतीय टीम को तीन टी20 मैचों की सीरीज के लिए अगले महीने आयरलैंड की यात्रा करनी है. मीडिया रिपोर्ट की मानें तो आयरलैंड दौरे पर भारत युवा खिलाड़ियों से सजी टीम भेज सकता है. हार्दिक पंड्या और तीनों प्रारूपों में खेलने वाले शुभमन गिल को भी आयलैंड दौरे के लिए आराम मिल सकता है,
टीम इंडिया इस समय वेस्टइंडीज के खिलाफ मुकाबले खेलने में व्यस्त है. भारतीय टीम वेस्टइंडीज के खिलाफ दो टेस्ट, तीन वनडे और पांच टी20 मैचों की सीरीज खेल रही है. वेस्टइंडीज के खिलाफ मुकाबलों की समाप्ति के बाद भारत को तीन टी20 मैचों की सीरीज के लिए आयरलैंड की यात्रा करनी है. आयरलैंड के खिलाफ भारतीय टीम को पांच दिन के भीतर तीन टी20 मैच (18, 20 और 23 अगस्त ) खेलने हैं. ये तीनों मुकाबले डबलिन में खेले जाएंगे.
शुभमन गिल को भी मिलेगा रेस्ट
आयरलैंड दौरे को लेकर एक बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है. मीडिया रिपोर्ट की मानें तो आयरलैंड दौरे पर भारत युवा खिलाड़ियों से सजी टीम भेज सकता है. हार्दिक पंड्या और तीनों प्रारूपों में खेलने वाले शुभमन गिल को आयलैंड दौरे के लिए आराम मिल सकता है, ताकि वर्ल्ड कप और एशिया कप के मद्दनेजर उनके वर्कलोड को मैनेज किया जा सके.
भारतीय क्रिकेट नियंत्रण बोर्ड (BCCI) के एक सूत्र ने समाचार एजेंसी पीटीआई से कहा, 'अभी कुछ तय नहीं है और यह इस पर भी निर्भर होगा कि वनडे और टी20 के बाद हार्दिक कैसा महसूस करते हैं. इसमें काफी यात्रा करनी होगी और फ्लोरिडा से डबलिन का सफर करने से पहले तीन दिन का ही समय है.'
20 साल के गेंदबाज से थर्राया पाकिस्तान... फिर इस धाकड़ बल्लेबाज ने तोड़ दी कमर
हार्दिक पंड्या भारत की वनडे टीम का अहम हिस्सा हैं और हरफनमौला होने के नाते टीम को संतुलन देते हैं. टीम प्रबंधन और राष्ट्रीय चयन समिति उन्हें लेकर एहतियात बरतना चाहती है. उन्होंने कहा, ' वनडे विश्व कप को देखते हुए वर्कलोड मैनेजमेंट करना काफी जरूरी है. विश्व कप में वह टीम के उप-कप्तान भी रहने वाले हैं.'
भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उसी के घर में 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेल रही है. पहले मुकाबले में टीम इंडिया ने 295 रनों से जीत दर्ज कर सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है. अब दूसरे टेस्ट से कप्तान रोहित शर्मा वापसी कर रहे हैं. ऐसे में बड़ा सवाल यही होगा कि रोहित की वापसी के बाद कौन कुर्बानी देगा और ओपनिंग में कौन मोर्चा संभालेगा?