![Suriya की ब्लॉकबस्टर फिल्म Soorarai Pottru के रीमेक में नजर आएंगे Akshay Kumar](https://akm-img-a-in.tosshub.com/aajtak/images/story/202201/akshay-kumar-bell-bottom-sixteen_nine.jpg)
Suriya की ब्लॉकबस्टर फिल्म Soorarai Pottru के रीमेक में नजर आएंगे Akshay Kumar
AajTak
एयर डेकन के फाउंडर कप्तान G.R. Gopinath की जिंदगी से प्रेरित इस इमोशनल बायोग्राफिकल फिल्म में सुपरस्टार सूर्या ने काम किया था. फिल्म को डायरेक्टर सुधा कोंगरा ने बनाया था और अब 2020 में आई इस फिल्म का रीमेक भी सुधा ही बनाने जा रही हैं. विकरण मल्होत्रा और सूर्या इस फिल्म को प्रोड्यूस करेंगे.
अक्षय कुमार का कैलेंडर साल 2022 के लिए फुल चल रहा है. एक के बाद एक अक्षय कुमार कई फिल्मों में इस साल नजर आने वाले हैं. ऐसे में अब अक्षय ने एक और फिल्म साइन कर ली है. खबर है कि अक्षय कुमार ब्लॉकबस्टर तमिल फिल्म Soorarai Pottru के हिंदी रीमेक में काम करने जा रहे हैं.
More Related News